
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण अधिकारी के ऑफिस में गुरुवार फोन की घंटी बजी जैसे ही उन्होंने फोन उठाया, आवाज आर्इ, 'हैलो मैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बोल रहा हूं। आपके पास जो टेंडर आया है, उसमें क्या चल रहा है?' यह सुनते ही अधिकारी चौंक गए। उन्होंने तुरंत पूछा कि सर किस टेंडर की जानकारी लेनी है, पार्क या पार्किंग की। बस अधिकारी के इसी सवाल पर डिप्टी सीएम फंस गए और फोन काट दिया। शक होने पर अधिकारी ने इसकी पुष्टी करने के लिए तुरंत डिप्टी सीएम ऑफिस में कॉल किया। यहां से पता चला कि डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने न तो उन्हें कॉल किया और नहीं इस तरह की कोर्इ डिटेल मांगी है।
ऑफिस समय में आया प्राधिकरण अधिकारी को कॉल
प्राधिकरण अधिकारी राकेश मिश्रा रोज की तरह गुरुवार को अपने ऑफिस में बैठे थे। उसी दौरान साढ़े बारह बजे उनके पास कॉल आया। उन्होंने जैसे ही फोन उठाया उधर से एक शख्स बोला। जिसने बताया कि मैं डिप्टी सीएम केशव मौर्या बोल रहा हूं। आपके पास जो टेंडर आया है, उसमें क्या चल रहा है।यह सुनते ही वह चौंक गए। उन्होंने तुरंत पूछा कि सर किस टेंडर की जानकारी लेनी हैं पार्क या पार्किंग की। इस समय कई टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। ये बात सुनकर कॉल करने वाले को समझ में नहीं आया, तो उसने कहा कि चलो मेरे पीएस से बात करो। इसके बाद कॉल कट गया।
कॉल बैक किया तो बोला मंत्री बृजेश पाठक बोल रहा हूं
एसीईओ राकेश मिश्रा ने बताया कि उन्हें कॉल आते ही शक हो गया था। इस पर उन्होंने एक बार फिर उसी नंबर पर रिवर्ट कॉल किया। सामने जवाब आया कि मैं मंत्री बृजेश पाठक बोल रहा हूं, फिर फोन काट दिया। वहीं, जानकारी करने पर पता चला कि अधिकारी को कॉल डिप्टी सीएम ऑफिस से नहीं किया गया।
सिटी एसपी के पास पहुंच शिकायत
राकेश मिश्रा ने बताया कि डिप्टी सीएम के नाम पर फोन करने वाले के फर्जीवाड़े का पता चलने पर एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह को शिकायत की गई है। इसमें कॉल आने से लेकर बात होने के संबंध में सभी जानकारी दी गर्इ है। फिलहाल, पुलिस महकमा इस फर्जी कॉल की तलाश में जुट गई है और सारी सच्चाई पता करने की कोशिश कर रही है।
Updated on:
23 Nov 2017 07:16 pm
Published on:
23 Nov 2017 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
