27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक नहीं दो-दो रावण यहां आएंगे नजर, 500 किलो प्लास्टिक का 20 फिट का रावण आकर्षण का केंद्र

Highlights इस बार नोएडा में दो-दो रावण आएगा नजर लोगों को जागरूक करने के लिए प्लास्टिक का रावण प्लास्टिक के रावण से बनेगी सीमेंट

2 min read
Google source verification
ravan.jpeg

नोएडा। दशहरा ( Dussehra ) के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं। मंगलवार को रावण दहन किया जाएगा। शहर में जगह-जगह रावण दहन ( Ravana Dahan ) का कार्यक्रन होना है। लेकिन इस बार नोएडा सेक्टर 21 ए स्थित रामलीला ग्राउंड ( Ramlila Ground ) में दो-दो रावण देखने को मिलेंगे। दरअसल एक रावण रामलीला कमेटी की ओर से बनाया जाएगा। जबकि दूसरा रावण नोएडा प्राधिकरण ( Noida Authority ) का होगा।

दरअसल लोगों को जागरूक करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से 500 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक ( Single use plastic ) का 20 फिट का रावण बनाया गया। इस रावण को राललीला ग्राउंड में ही खड़ा किया जाएगा। हालाकि इस रावण ( Ravana ) को जलाया नहीं जएगी बल्कि मुख्य अतिथि इसे बटन दबाकर गिरा देंगे और इस रावण को सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन (सीएमए) ले जाकर सीमेंट प्लांट में उत्पाद तैयार करने के लिए भस्म करवा देगा।

इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। कि सिंगल यूज प्लास्टिक किसी रावण से कम नही है। जो हमारी जिंदगी के साथ ही हमारे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहा है। इस बारे में आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने पहले ही बताया था कि देश के छह जगहों पर प्लास्टिक रावण इस बार दशहरे पर सीमेंट फैक्ट्री में भस्म होना है, उसमें से एक नोएडा प्राधिकरण की ओर से भी तैयार कराया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा था कि सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन (सीएमए) के साथ दो दिनों तक एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं प्राधिकरण महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि सोमवार की शाम तक प्लास्टिक का रावण तैयार होकर रामलीला ग्राउंड में खड़ा कर दिया जाएगा। मंगलवार को मुख्य अतिथि की ओर से बटन दबाते ही यह जमीन पर गिर जाएगा इसके बाद सीमेंट मैन्युफैच्चरिंग की ओर से तैयार कराए गए प्लांट में जाकर भस्म हो जाएगा।