
नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के तुस्याना गांव में पुलिस को शुक्रवार 2 फरवरी को एक मकान में रहने वाले दो युवकों और दो महिलाओं के शव बरामद हुए है। पुलिस को संदेह है कि इन सबकी मौत को दो दिन हो गए हैं। चारों की मौत दम घुटने से हुई है। मृतकों में तीन भाई-बहन और एक पत्नी हैं।
पुलिस को मिली कमरे से बदबू आने की सूचना
डीसीपी सुनीति ने बताया कि शुक्रवार रात को पुलिस स्टेशन ईकोटेक -3 को सूचना मिली कि तुस्याना गांव के एक कमरे से बदबू आ रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो उसके अंदर चार शव मिले।
कमरे में मिला आलू उबालने का भगोना
डीसीपी ने आगे बताया कि मृतकों की पहचान चंद्रेश, राजेश निशा और,बबली के रूप में हुई है। ये चारों हाथरस जिले के सिकंदराराऊ के रहने वाले थे। उन्होंने ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह सभी लोग एक छोटे से कमरे में रहते थे और चंद्रेश परांठे की दुकान लगाता था। घटनास्थल पर आलू उबालने के लिए बड़ा भगोना मिला है। गैस जली हुई थी। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गैस के जलने से कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई जिसके चलते चारों की दम घुटने से मौत हो गई। चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा।
Published on:
03 Feb 2024 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
