30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां 125 ड्राइवरों की आई वैकेंसी, ऐसे हो सकेंगे भर्ती, रोडवेज से जुड़ेंगे वेस्ट यूपी के सभी जिले

नोएडा डिपो पर 125 ड्राइवरों को होगी भर्ती

2 min read
Google source verification
news buses

यहां 125 ड्राइवरों की आई वैकेंसी, ऐसे हो सकेंगे भर्ती, रोडवेज से जुड़ेंगे वेस्ट यूपी के सभी जिले

नोएडा. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के नोएडा डिपो पर अगले कुछ दिनों में 125 ड्राइवरों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती फिलहाल संविदा पर होगी। डिपो के एआरएम एसके वर्मा के मुताबिक नई बसें आ रही हैं। इसी को देखते हुए नए ड्राइवरों की जरूरत को देखते हुए यह भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनवरी से पहले ही इन सभी ड्राइवरों की भर्ती कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ेंः रेप केस में हमेशा पुरुष ही दोषी नहीं होता, खुदकुशी करने वाले इस अफसर का सुसाइड नोट पढ़कर रो देंगे आप

ग्रेनो डिपो को मिलीं 31 बसें, 5 रूटों पर दौड़ेंगी
रोडवेज से ग्रेटर नोएडा डिपो को मिली 31 बसें सोमवार से 5 नए रूट पर दौड़ने लगेंगी। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट समेत 3 पुराने रूट पर बसों की संख्या बढ़ा दी गई है। इससे अलग कई नई रूटों पर बसें चलाने की प्लानिंग शुरू कर दी गई है। इस सिलसिले में डिपो के अधिकारियों ने सर्वे भी शुरू कर दिया है। ग्रेटर नोएडा डिपो के एआरएम लव कुमार के मुताबिक रोडवेज मुख्यालय से ग्रेटर नोएडा डिपो में 75 सीएनजी की बसें आएंगी। उन्होंने बताया कि एक बस पहले आ चुकी है। मंगलवार को 30 बसें और मिल गई हैं। आने वाले कुछ महीनों में बाकी बसें भी डिपो पहुंच जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः 8 पैर 2 शरीर और एस मुंह वाले बच्चे का वीडियो आया सामने, देखने के लिए जुटी थी भारी भीड़

इस शहरों के लिए यहां से जाएंगी बसें
दरअसल, ग्रेटर नोएडा से बदायूं के लिए 6 बसें, दादरी के लिए एक, एटा मैनपुरी व अलीगढ़ के लिए-3 बसें, सिरसा गंज के लिए 1 बस, नजीबाबाद के लिए 2 बसों को चलाया जाएगा। वहीं, ग्रेनो से चंदौसी रूट पर बसों की संख्या 2 से बढ़ाकर तीन कर दी गई है। हाथरस रूट पर 4 से बढ़ाकर बसों की संख्या 6 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक से बढ़ाकर 3 कर दी गई है। एआरएम के मुताबिक चंदौसी से संभल रूट पर बस चलाने का सर्वे किया जा रहा है। इससे अलग ग्रेटर नोएडा से दादरी और वहां से एनटीपीसी से धौलाना फिर हापुड़ तक व ग्रेनो वेस्ट में इंटरनल बसे चलाने का सर्वे हो रहा है। उन्होंने बताया कि अभी 10 से अधिक रूटों पर सर्वे शुरू किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा डिपो से चलने वाली 25 बसें फरवरी 2019 तक रिटायर्ड हो जाएगी। नई बसें आने के बाद रोडवेज डिपो में ड्राइवरों की कमी पड़ रही है। अब तक विभाग को सिर्फ 20 ड्राइवर मिले है, जबकि जरूरत 100 से अधिक ड्राइवरों की है।