23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा एनकाउंटर…घेरेबंदी तोड़ पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कारवाई में दो बदमाश घायल

नोएडा में बुधवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग की घटना हुई। पुलिस की गोली से दोनों घायल होकर वही गिर पड़े और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में लुटेरों ने चौंकाने वाली जानकारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा

image

anoop shukla

Jul 17, 2025

Up news, up police

फोटो सोर्स : सोशल मीडिया, नोएडा में पुलिस मुठभेड़, दो बदमाश घायल

बुधवार की रात नोएडा के थाना सेक्टर-49 की पुलिस सेक्टर-76 के नोएडा मेट्रो स्टेशन के नीचे बैरियर लगाकर चैकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार दो युवक आते दिखे। सूचना पर सेक्टर-49 पुलिस द्वारा एक और पुलिस टीम बुलाकर चैकिंग की जाने लगी। इस बीच बरौला टी प्वाइंट की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने बाइक सवार दो युवकों को रूकने का इशारा किया। बाइक सवार मोड़कर तेजी से सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन से आगे सर्विस रोड़ पर भगाने लगे।जब पुलिस ने पीछा शुरू किया तब उन्होंने हम पुलिस टीम ने जवाबी फायर किया। दोनों बदमाशों के गोली लगी। वो जमीन पर गिर गए।

पुलिस एनकाउंटर में दोनों बदमाश घायल, अस्पताल में भर्ती

पुलिस की गोली से घायल दोनों बदमाशों की पहचान अनिल उर्फ अन्नू उर्फ बिल्ला व करन शर्मा उर्फ गोपाल उर्फ काकू हुई, दोनों ही हिमाचल के रहने वाले है। बदमाशों के कब्जे से एक एक तमंचा, चोरी की एक पीली धातु की चेन, एक जोड़ी कान के टॉप्स, तीन अंगूठी पीली धातु, एक गले का पेंडेंट, चार मोबाइल फोन, 28 सौ रुपए नगद बरामद किए गए।

बंद मकानों में ताला तोड़ कर करते थे चोरी, सेटिंग होने पर सस्ते दामो में बेचते थे

बरामद चोरी के सामान के संबंध में थाना सेक्टर-49 नोएडा में मुकदमा दर्ज है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वो बंद पड़े मकानों में रेकी कर रात में ताला तोड़कर जेवर व अन्य कीमती सामानों की चोरी किया करते है। चोरी के सामानों को सस्ते दामों में बेच दिया करते थे। ये दोनों हिमाचल प्रदेश में भी चोरी की घटनाएं कर चुके है। अब तक की पूछताछ में अनिल पर 8 और करन पर 5 मुकदमे सामने आए