25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काबू में कोरोना: Noida में 9 महीने बाद मिले सबसे कम संक्रमित

Highlights - अब दिखने लगा स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों का असर - 24 घंटे में 39 संक्रमित, 89 ने कोरोना को हराया - जिले में अब तक 24,305 पॉजिटिव, 23,459 ने जीती जिंदगी की जंग

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Dec 17, 2020

Preparation of Corona vaccine intensified, expected this month in bhilwara

Preparation of Corona vaccine intensified, expected this month in bhilwara

नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों का अब असर दिखने लगा है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे ही सही पर कम होने लगी है। बुधवार को कोरोना काल के साढ़े छह माह बाद सबसे कम 39 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 89 संक्रमितों ने संक्रमण को मात देकर घर वापसी की। जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 24,308 हो गया है। फिलहाल जिले में 763 सक्रिय हैं, जिनमें से 474 संक्रमित होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं, जबकि शेष अस्पतालों में भर्ती हैं। बता दें कि जिले में अब तक महामारी की चपेट में आकर 86 लोग दम तोड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें- कोविड काल में NHM की रैंकिंग में इस शहर को मिला दूसरा स्थान, जानकर आप भी करेंगे गर्व

गौतमबुद्ध नगर के सर्विलांस आफिसर डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार की शाम तक बीते 24 घंटे में 39 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 24,305 हो गया है। जबकि 89 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए। इस तरह जिले में अब तक कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 23,459 हो गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 86 लोग जान गंवा चुके हैं। फिलहाल कुल 763 लोगों का जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें 474 का संक्रमित होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं, जबकि शेष अस्पतालों में भर्ती हैं।

जिले में पहला कोरोना संक्रमित आठ मार्च को मिला था। मार्च से मई तक 50 से कम संक्रमित मिले, लेकिन जून में संक्रमितों की संख्या 100 के पार हो गई। इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता चला गया। मौत के मामले भी बढ़ने लगे। अब तक 86 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। विभाग की ओर से संक्रमण को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बार्डर व सार्वजनिक स्थानों पर रैंडम सैंपलिग और सेक्टर, सोसायटियों में कोरोना जांच से संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने में सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें- शीतलहर के साथ अगले तीन दिनों तक चलेगी बर्फीली हवाएं, लगेगी जोरदार सर्दी