28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम ने किया एक्‍वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन, संडे को यह रहेगी मेट्रो की टाइमिंग

26 जनवरी को एक्‍वा लाइन मेट्रो के दरवाजे आम लोगों के खुल जाएंगे

2 min read
Google source verification
Aqua Line Metro

काम की खबर: सीएम करेंगे आज एक्‍वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन, संडे को यह रहेगी मेट्रो की टाइमिंग

नोएडा। मुख्‍यमंत्री याेगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया। उन्‍होंने सेक्‍टर-137 मेट्रो स्‍टेशन से इस मेट्रो लाइन का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्‍होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधने के साथ ही भाजपा सरकार की उपलब्ध्यिां बताईं। एक्‍वा लाइन मेट्रो के उद्घाटन के बाद अब इसके दरवाजे 26 जनवरी को आम लोगों के खुल जाएंगे। शनिवार को पहले दिन मेट्रो सुबह 10.30 बजे चलेगी, जिसमें शाम 5.00 बजे तक सफर किया जा सकेगा। इसके बाद रविवार से लोग सुबह 8 से रात 10 बजे तक इसकी सुविधा ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्‍मेदारी देने पर आजम खान ने कांग्रेस को दी यह चेतावनी

26 जनवरी से खुलेंगे आम लोगों के लिए दरवाजे

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का हेलीकाॅप्‍टर अपने तय कार्यक्रम के अनुसार करीब 11 बजे नोएडा के सेक्‍टर-85 ए ब्‍लॉक के हेलीपैड पर उतरा। इसके बाद उन्‍होंने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया। फिर वह करीब पौने दो बजे सेक्‍टर-137 मेट्रो स्‍टेशन पहुंचे। यहां उन्‍होंने मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्‍होंने बताया कि वह जल्‍द ही गाजियाबाद में नया बस अड्डा मेट्रो लाइन का भी शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही उन्‍होंने कानपुर, मेरठ और आगरा में भी जल्‍द मेट्रो प्रोजेक्‍ट पर काम शुरू होगा।

26 जनवरी से लोग कर सकेंगे सफर

नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन के उद्घाटन के बाद 26 जनवरी से नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो के दरवाजे आम जनता के लिए खुल जाएंगे। हर रविवार यह सुबह 8 से रात 10 बजे तक चलेगी। संडे के अलावा बाकी छह दिन यह सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेगी। बताया जा रहा है क‍ि अाने वाले समय में भीड़ को देखते हुए इसके समय में बदलाव किया जा सकता है। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) के अनुसार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन पर हर 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो की सुविधा मिलेगी। आने वाले समय में इस लाइन पर 19 मेट्रो चलेंगी लेकिन शुरुअात 12 मेट्रो से हो रही है। रविवार को मेट्रो की 112 और बाकी दिनों में 128 सर्विस रहेंगी।

यह भी पढ़ें: Big Breaking: सपा के दिग्गज नेता ने इस काम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी बधाई, जानिये क्यों

ये सुविधाएं भी होंगी

- इस लाइन पर 21 में से 16 स्टेशनों पर होगी पार्किंग की सुविधा, जहां करीब 35 हजार वाहन पार्क हो सकेंगे। यह सुविधा फरवरी के मध्य तक मिल पाएगी।

- इस रूट पर सफर में न्यूनतम 9 रुपये कार्ड से और 10 रुपये टोकन से अदा करने होंगे। टोकन से अधिकतम किराया 50 रुपये होगा, जबकि कार्ड से अधिकतम 45 रुपये होगा।

- स्टेशन में प्रवेश करने के बाद 90 मिनट के अंदर आपको स्‍टेशन से बाहर आन होगा। ऐसा न करने पर आपके स्मार्ट कार्ड से पेनल्टी कट जाएगी। यह 10 रुपये घंटे के हिसाब से रखी गई है। मानना है कि 21 स्टेशन के इस सफर में 35-40 मिनट लगेंगे।

- स्मार्ट कार्ड उन्‍हीं लोगों को मिल पाएगा, जिनके पास वोटर कार्ड, डीएल या पासपोर्ट हैं।

- सवारियों को सेक्टर-71 चौराहे के मेट्रो जंक्शन पर ब्लू लाइन मेट्रो की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। दोनों लाइन के बीच 250 मीटर की दूरी को कम करने के लिए पैदल पाथ-वे का निर्माण कराएगा जाएगा।

Story Loader