
नोएडा। शहर में पहला इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य जोरो पर है। पहले इंडोर स्टेडियम का काम समय पर पूरा करने के लिए प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने परियोजना अभियंताओं को आदेश भी दिए हैं। दरअसल शुक्रवार को प्राधिकरण के सीईओ आलोक टंडन ने सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम का दौरा किया। इस दौरान सीईओ ने यहां मौजूद अधिकारियों को तय समय सीमा में ही लंबित कार्यों को पूरा करने का आदेश दिया। इस दौरान सीईओ ने आदेश देते हुए कहा कि सभी लंबित काम एक्शन प्लान के साथ किए जाये। सीईओ स्टेडियम में बन रहे इंडोर स्टेडियम, शूटिंग रेंज के अलावा क्रिकेट ग्राउंड, गोल्फ मैदान का जायजा लिया।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के आदेश दिए हैं। इसको लेकर प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार का दिन परियोजना साइट पर जाकर उनकी समीक्षा के लिए तय किया गया है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को वरिष्ठ परियोजना अभियंताओं, परियोजना अभियंताओं के साथ सीईओ नोएडा स्टेडियम पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। बतौर परियोजना अभियंता ने उन्हें इंडोर स्टेडियम की खासियत से वाकिफ कराया।
2018 तक मिलेगा पहला इंडोर स्टेडियम
जून 2018 तक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाना है। इसके साथ ही शूटिंग रेंज का निरीक्षण किया, इसका निर्माण कार्य मार्च 2018 तक पूरा किया जाना है। सीईओ ने दोनों ही परियोजना को तय समय में पूरा करने की हिदायद दी है। निरीक्षण के दौरान सीईओ क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। यहां फ्लड लाइट लगाने की सैंद्धातिक मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में फ्लड लाइट लगाने से पहले स्टेडियम में बचा हुआ काम, जैसे प्रैक्टिस पिचों का निर्माण जल्द पूरा करने के लिए कहा गया। मौके पर सीईओ ने अधिकारियों से पूछा कि स्टेडियम का कार्य क्यों रूका हुआ है। जो भी तकनीकी खामी है, उसे तत्काल दूर किया जाए और निर्माण कार्य पूरा किया जाए। इस मौके पर परियोजना अभियंता एस.सी मिश्रा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ परियोजना अभियंता संदीप चंद्रा के अलावा होम सिंह यादव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Published on:
28 Oct 2017 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
