
बुलंदशहर के खुर्जा की रहने वाली सृष्टि गुप्ता बीबीए करने के बाद ग्रेटर नोएडा के यूनिटेक होरिजन सोसायटी में रह रही थी। वह फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी।

सृष्टि गुप्ता के खुर्जा के ही रहने वाले इमरान से संबंध थे।

बॉक्सर जितेंद्र ने सृष्टि की एक अश्लील वीडियो बना ली थी, जिसे वह डिलीट करने को कह रही थी। बॉक्सर सृष्टि को ब्लैकमेल कर रहा था।

सृष्टि ने ब्लैकमेलिंग की जानकारी अपने साथी इमरान को दी। उसके बाद इमरान ने सृष्टि के साथ मिलकर जितेंद्र मान की हत्या की साजिश रची।

सृष्टि ने बताया कि उसने जितेंद्र मान को चार गोलियां मारी थीं।
ये भी पढ़ें
