
Noida Traffic Jam : नोएडा सेक्टर-49 से भंगेल तब बनाए जा रहे एलिवेटेड रोड के कारण दूसरे दिन शुक्रवार को भी रूट डायवर्जन से नोएडा में जगह-जगह भीषण जाम लगा हुआ है। ऑफिस के लिए निकले लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है। रास्ता पता नहीं होने के कारण वाहन चालक भी भटक रहे हैं और लंबी दूरी तय कर गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। एलिवेटेड रोड निर्माण के चलते पीयर संख्या 59-60 तक मार्ग बंद करते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। कल की तरह आज भी सुबह से ही जाम की स्थिति बनी हुई है। सेक्टर-62 से हाजीपुर मार्ग पर डायवर्जन के चलते वाहनों की लंबी कतार लगी हुई हैं।
बता दें कि गुरुवार को जहां ट्रैफिक पुलिस ने बिना किसी सूचना के रूट डायवर्जन कर दिया था और वाहनों चालकों कई घंटे परेशान होना पड़ा था। वहीं, आज शुक्रवार को नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। इसके बावजूद जानकारी के अभाव में वाहन चालक जाम में फंस रहे हैं। जल्दबाजी के चक्कर में कुछ वाहन रॉग साइड चल रहे थे, जिसके कारण जाम लग गया। वहीं, बरौला से भंगेल की तरफ के बारिश के चलते नाले की सफाई भी चल रही है, जिस वजह से जाम भीषण हो गया। कुल मिलाकर पूरे नोएडा में जगह-जगह जाम लगा हुआ है। पीक ऑवर में दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहनों को जाम से जूझना पड़ रहा है।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जाम से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत सेक्टर-62 से आने वाले वाहन जिनको हाजीपुर अंडरपास, एक्सप्रेस वे और ग्रेटर नोएडा की तरफ जाना है। वे सेक्टर-50 और सेक्टर-75 के बीच मेट्रो पिलर संख्या 78-79 से यू-टर्न लेकर सेक्टर-50, 51 ग्रीन बेल्ट चौक होते हुए सेक्टर-49 जा सकते हैं।
वहीं, एक्सप्रेस वे, हाजीपुर अंडरपास की तरफ से आने वाले वाहन प्रतीक एडीफिल चौराहा से सेक्टर-49 ग्रीन बेल्ट चौक सेक्टर-41, सेक्टर-35 अंडरपास से इस्कॉन टेंपल होकर एलिवेटिड रोड से सेक्टर-62, 63 और एनएच-24 की ओर जा सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का ही इस्तेमाल करें।
Published on:
22 Jul 2022 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
