
पार्क में नमाज पर बैन से पहले का वीडियो वायरल होने से हुआ चैंकाने वाला खुलासा
नोएडा. गुरुग्राम के बाद नोएडा के सेक्टर 58 स्थित पार्क में होने वाली जुमे की नमाज पर पुलिस की ओर से रोक ने जहां सियासी रंग ले लिया है। वहीं, इस संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में दिख रहा है कि इमाम समेत कुछ लोग नमाज के बाद चंदे का पैसा गिन रहे हैं। वहीं, कुछ लोग नमाज में इस्तेमाल होने वाली चटाई समेट रहे हैं। तभी कुछ लोग वहां पहुंचकर पूछ रहे हैं कि यहां नमाज क्यों पढ़ते हो, क्या तुम्हारे पास यहां नमाज पढ़ने की पर्मीशन है। इस को लेकर काफी देर तक दोनों तरफ से बहसबाजी हुई। नमाज का विरोध करने वाले मुसलमानों पर पार्क की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाते दिख रहे हैं। वहीं, वहां मौजूद मुसलमान यह कहते हुए दिख रहे हैं कि हमने कोई जमीन नहीं हड़पी है। अगर कहीं भी हमने जमीन हड़पी है तो प्रशासन से शिकायत कर आप उसे कब्जा मुक्त करा सकते हैं। हम यहां सिर्फ हफ्ते में एक दिन एक घंटे के लिए जुमे की नमाज के लिए आते हैं। इसके बाद भी उनका विरोध जारी रहता है। मुसलमान कहते हुए दिख रहे हैं कि हम यहां पर 2013 से नमाज पढ़ते आ रहे हैं। हमने कभी भी पार्क की जमीन पर कब्जा नहीं किया और न ही महारा ऐसा कोई इरादा है। इस दौरान पार्क में नमाज का विरोध करने पर मुसलमान यह कहते हुए दिख रहे हैं कि पार्क में पशुओं के घुसने पर किसी को कोई दिक्कत नहीं होती है। सिर्फ मुसलमानों के नमाज बढ़ने पर ही दिक्कत क्यों होती है। यह सीधे-सीधे मुसलमानों से चिढ़ का मामला है। हालांकि, विरोध करने वाले इस बात से इंकार करते हैं कि मुसलमानों से हमें कोई चिढ़ नहीं है।
गौरतलब है कि इसी घटना के बाद मुसलमानों ने किसी भी अनहोनी को टालने के लिए पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने सुरक्षा देने के बजाये पर्मीशन नहीं होने के नाम पर यहां नमाज पढ़ने पर ही बैन लगा दिया। पार्क में नमाज पढ़ाने वाले इमाम से जब पत्रिका ने बात की तो उन्होंने कहा कि यहां पर 2013 से जुमे की नमाज हो ती आ रही है। उन्होंने कहा कि हर जुमे को सिर्फ एक घंटे के लिए लोग यहां पर जमा होकर नमाज पढ़ते हैं। कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। लेकिन 14 दिसंबर को कुछ लोग आए और पूछने लगे कि आप यहां नमाज क्यों पढ़ रहे हो। तुम्हारे पास पर्मीशन है। इसके बाद इंतजामिया कमेटी ने पुलिस से सुरक्षा देने के लिए आवेदन दिया। इसके बाद जब अगले जुमे को हम लोग यहां नमाज के लिए पहुंचे तो यहां बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी। इमाम ने बताया कि हमें लगा कि पुलिस सुरक्षा के लिए तैनात है, लेकिन पुलिस हम लोगों से कहने लगी कि आप यहां नमाज नहीं पढ़ सकते । इसके बाद मैं ने खुद लोगों से कह दिया कि यहां पर नमाज नहीं होगी। लेकिन जब बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए तो पुलिस वालों ने खुद ही नमाज पढ़ने की इजाजत दे दी।
यह भी पढ़ेंः नोएडा सेक्टर 58 के पार्क में नमाज पर रोक को लेकर इमाम ने किया बड़ा खुलासा, देखें वीडियो
इमाम की माने तो उन्हें और इंतजामिया कमेटी के सदस्यों को सेक्टर 58 के थाने में 19 दिसंबर को बुलाया गया। यहां पर पुलिस से कुछ बातों को लेकर लोग उलझ गए। इसके बाद बाकी लोगों को छोड़कर मुझे (इमाम) को और एक हाजी साहब को रोक लिया गया। इसके बाद उन्हें सेक्टर 19 के थाने ले जाया गया। फिर जेल भेज दिया गया। वे दोनों 22 दिसंबर को जेल से छूटकर आए हैं।
Published on:
26 Dec 2018 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
