13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noida News: पुलिस का ऑपरेशन पहचान आठ बांग्लादेशी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बरामद

Noida News: नोएडा पुलिस के ऑपरेशन पहचान अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सेक्टर 39 से 8 बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से फर्जी दस्तावेज बरामद हुई है।

2 min read
Google source verification
Noida News

पकड़े गए आरोपी के साथ पुलिस टीम

Noida News: नोएडा पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर ऑपरेशन पहचान अभियान चलाया। इसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नोएडा के थाना सेक्टर 39 में फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहे प्रवासी बांग्लादेशी आठ नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 6 फर्जी आधार कार्ड और एक फर्जी पैन कार्ड बरामद किया गया है।

Noida News: बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में कार्रवाई का जा रही है। इससे पहले दिल्ली पुलिस लगातार दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज नोएडा पुलिस को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है। आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

बांग्लादेश के जिला ठाकुर गांव मराध्यार मनतरातुली हाट, के रहने वाले फखरुद्दीन उर्फ रोनी 20 वर्ष, बांग्लादेश जिला ठाकुरगांव गेरुआडांगी के रहने वाले रिहान 22 वर्ष इसी जनपद के बेलाजन गांव रहने वाले मोहम्मद मौमीन 23 वर्ष, बांग्लादेश जिला ठाकुरगांव मारधार रहने वाले मोहम्मद कमरुल 18 वर्ष, बांग्लादेश जिला ठाकुरगांव ग्राम गेरुआ के रहने वाले मोहम्मद क्य्यूम उर्फ रिपोन 24 वर्ष, बांग्लादेश जिला ठाकुरगांव उत्तर सोनावती के रहने वाले रबी उल इस्लाम 24 वर्ष, बांग्लादेश जिला ठाकुरगांव मारधार के रहने वाले राशिल 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें:Gonda: आयुक्त की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप, बीएसए और स्टेनो की बढ़ी मुसीबत, जांच के आदेश

पश्चिम बंगाल के रास्ते नोएडा पहुंचे

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी सलारपुर गांव में अवैध रूप से छिपकर रह रहे थे। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 336(3), 340(2) तथा 14 ए विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इन लोगों ने 10 दिन पहले ही भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था और पश्चिम बंगाल के रास्ते नोएडा पहुंचे थे। प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही है।