
नोएडा. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नोएडा शहर तिरंगे की रोशनी में जगमगाता नजर आया। यह लाइटिंग नोएडा प्राधिकरण के द्वारा की गई। इस लाइटिंग में नोएडा कंट्रोल रूम का प्रवेश द्वार, सेक्टर-6 नोएडा प्राधिकरण का कार्यालय, सेक्टर-18 अंडरपास और सेक्टर 31-25 चौराहे के ऊपर एलिवेटेड रोड का हिस्सा तिरंगे के रंग से रोशन किया गया। इसके अलावा नोएडा की कई बहुमंजिला इमारतों को भी रोशन किया गया।
नोएडा के कंट्रोल रूम का प्रवेश द्वार पर बनाए गए फव्वारे लाल, हरे और सफेद रोशनी से ऑटोमेटिक कंट्रोल्ड सिस्टम से आपरेट किए गए। फव्वारों से से निकले वाली रोशनी लोगों के आकर्षक का केंद्र बनी रही। इस दौरान शहर में एक हजार पोल भी तिरंगे की लाइट से सराबोर नजर आए। बता दें कि शहर को खूबसूरत तरीके से जगमगाने के लिए तिरंगा फ़्लड लाइट 30 से 45 वाट की एलईडी लाइट हैं। इसके अलावा सेक्टर-24 स्थित एनटीपीसी, सेक्टर-25ए स्थित स्पाइस मॉल, सेक्टर-24 स्थित नैशनल लेबर इंस्टीट्यूट, सेक्टर-18 स्थित सेंट्रल स्टेज मॉल, सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी मॉल और शहर बड़े-बड़े कॉरपोरेट हाउस एचसीएल आदि को शानदार तरीके से सजाया गया।
Published on:
26 Jan 2020 09:01 am

बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
