
नोएडा। तेल कंपनियों की तरफ से मंगलवार को petrol और diesel price के दाम में 7वें दिन भी बढ़ोतरी की गई। अमेरिकी सेना की तरफ से किए गए मिसाइल हमले में ईरान का शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी मारा गया। तभी से कच्चे तेल के भाव बढ़ रहे हैं। अर्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव 70 डॉलर पार पहुंच गया है। इसकी वजह से पेट्रोल 14 माह में सबसे महंगा हो गया है। नोएडा में पेट्रोल के दाम में 4 पैसे और डीजल के दाम में 11 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
देश के चारों महानगरों में भी पेट्रोल के दाम में 5 पैसे का इजाफा देखने से मिला है। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 75.74 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 78.33 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 81.33 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 78.69 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल में 11 पैसे की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 68.79, 71.15, 72.14 और 72.69 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
एक साल में हुआ सबसे महंगा
नोएडा में 4 पैसे की बढ़ोतरी के पेट्रोल 76.83 रुपये और डीजल 11 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 69.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पिछले 7 दिनों में पेट्रोल के दाम में 43 पैसे और डीजल के दाम में 78 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। उधर, दिसबंर 2018 में पेट्रोल की कीमत 69.77 रुपये और डीजल 63.26 रुपये प्रति लीटर पहुंचा था।
सातवें दिन भी बढ़ें दाम
Petrol Diesel
Noida 01/07/2020 76.83 69.06
01/06/2020 76.79 68.95
01/05/2020 76.67 68.78
01/04/2020 76.6 68.67
01/03/2020 76.52 68.52
01/02/2020 76.46 68.39
01/01/2020 76.40 68.28
Updated on:
07 Jan 2020 12:02 pm
Published on:
07 Jan 2020 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
