
पुलिस मुठभेड़ में मुजफ्फरनगर का कुख्यात बदमाश सोनू गोली लगाने से घायल, दूसरा साथी फरार
ग्रेटर नोएडा. अपराध पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है। इसी कड़ी में बीती रात ग्रेटर नोएडा के बिशरख थाने की पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच वाहनों की चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगाने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश फायरिंग करता हुआ फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
दरअसल, देर रात विसरख कोतवाली के पुलिस मिहिर भोज चौक पर वाहनो की चेकिंग कर रही थी। तभी वहाँ से एक बाइक पर सवार होकर दो युवक गुजर रहे थे। पुलिस ने जब बाइक सवारों को रोकने प्रयास किया। तो वे पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा, जबकि दूसरा बदमाश पर फायरिंग करता हुआ फरार होने में सफल हो गया। घायल बदमाश की शिनाख्त सोनू के रुप हुई । मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाले सोनू पर लूट, हत्या और डकैती जैसे डेढ़ दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश सोनू को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने फरार बमाश को पकड़ने के लिए भी घंटो तक कॉंबिंग की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद करने का दावा किया है।
Published on:
28 Aug 2018 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
