10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी, मुठभेड़ जारी

गुरुवार रात कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने वन विभाग के एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। ये काम लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों का बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Kashmir Encounter

कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों तीन आतंकियों को घेरा, इंटरनेट सेवाएं बंद

नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। जबकि अभी दो और आतंकियों के छिपे होने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को देर रात अनंतनाग के कोकेरनाग में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पुलिस की मदद से इलाके में सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया। इस बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में भारतीय जवानों ने भी गोलीबारी की। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। वहीं, चौकसी बरतते हुए इलाके में इंटरनेट अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है।

मुंबई: भाजपा नेता फारुख आजम ने दी सिद्धू के हाथ-पैर काटने की धमकी, मुंबई में घुसने पर रोक

केरल: शवों को मयस्सर नहीं दो गज जमीन, दिल्ली के पादरी ने अंतिम संस्कार के लिए दान की अपनी जमीन

वन विभाग के एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या

उधर, गुरुवार रात कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने वन विभाग के एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। ये काम लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम को हथियारों से लैस कुछ आतंकवादी तारीक अहमद मलिक के टन्गमर्ग के जंडपाल स्थित उनके घर में घुस आए और गोलीबारी शुरू कर दी। इस बीच मलिक को कई गोलियां लगी, जिसके बाद उनको घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

अटल बिहारी वाजपेयी ने भरे मंच पर छू लिए थे इस महिला के पैर, नारी शक्ति की दी थी मिसाल

आपको बता दें कि ईद के पाक दिन आतंकियों ने बड़ी घटना को अंजाम दे कश्मीर में तीन-तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। यह घटना दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में घटी। जहां आतंकियों ने अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। तीसरे मृतक पुलिसकर्मी की पहचान मोहम्मद अशरफ डार के रूप में हुई है। डार जम्मू-कश्मीर पुलिस में इंस्पेक्टर थे। डार ककपोरा इलाके रहने वाले थे।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग