
नोएडा । हाईटेक शहर में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लग्जरी वाहनों में सवार होकर अपराध को अंजाम देते थे। जबकि इस गैंग के दो सदस्य पुलिस को चकमा दे कर फरार होने कामयाब हो गये। जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर चार कैमरे आठ लैंस, एक लाईटमीटर, कैमरे की दो बैट्री, एक ट्रीगर व 16 लैपटॉप समेत दो डीवीआर एक प्रोजेक्टर एक साउण्ड क्राप्ट 15 हाथ की घड़ी, पांच एलईडी टीवी व दो कार बरामद की है।
पुलिस ने बदमाशों को ऐसे किया गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये दोनों बदमाश लक्ष्मण उर्फ लच्छु और नोरेंज उर्फ सद्दाम है। जिन्हें थाना फेज तीन पुलिस ने चेकिंग के दौरान एफएनजी पर्थला कट सेक्टर 122 से गिरफ्तार किया है। इनके दो साथी समीर वेलकम व अजय उर्फ लविश मौके से फरार होने में सफल रहे है। पुलिस के अनुसार ये बदमाश शातिर किस्म के चोर है। जो कार पर सवार होकर रैकी करने के बाद कंपनी और घरों में चोरी की वरदातों को अंजाम देते थे।
लग्जरी गाडिय़ों में करते थे रेकी और फिर ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
एसपी सिटी ने बताया की आरोपी शातिर किस्म के चोर है। जो एनसीआर क्षेत्र में कंपनियों व घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। पूछताछ की गयी तो पूछने पर बताया कि यह दो अपने अन्य साथियों समीर वेलकम व अजय उर्फ लविश के साथ मिलकर कंपनियों व आसपास के सेक्टरों से चोरी करते है। इसके लिए कार का इस्तेमाल करते थे और चोरी का समान कम दामों पर रास्ते चलते कबाडिय़ों को बेच देते थे। वहीं आरोपियों ने बताया कि उन्होंने तीन माह पहले ही एक सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी से कैमरे और लैपटॉप चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
Published on:
06 Sept 2019 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
