
रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने खोला दरवाजा तो मां के शव से लिपटी मिली डेढ़ साल की बच्ची, कहानी जानकर आ गए आंसू
नोएडा। आपने मूवी 'पीहू' देखी होगी। उसमें एक मासूम बच्ची भूखी-प्यासी अपनी मां के शव के साथ फ्लैट में रही थी। कुछ ऐसा ही रुला देने वाला दृश्य नोएडा के सेक्टर-5 में देखने को मिला। जब पूरी दुनिया नववर्ष के स्वागत में डूबी हुई थी तब हरौला में यह हृदयविदारक घटना हुई। हरौला में रविवार शाम यानी 30 दिसंबर को कुछ पड़ोसियों ने जब रोने की आवाज सुनकर कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर चौंक गए। कमरे में डेढ़ साल की मासूम बच्ची अपनी मां के शव के साथ लिपटकर रो रही थी। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है जबकि बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है।
महिला ने किराए पर लिया था मकान
मामला नोएडा के सेक्टर-5 के हरौला गांव का है। सेक्टर-20 थाना प्रभारी मनोज पंत का कहना है कि हरौला में मनीष अवाना का मकान है। वहां पर 28 दिसंबर को 25 साल की एक महिला ने किराए के कमरे के लिए मनीष से बात की थी। मनीष का कहना है कि महिला डेढ़ साल के बच्चे के साथ उनके पास आई थी। उनके साथ एक व्यक्ति भी था। उन्होंने उससे आधार कार्ड या पहचान पत्र की कॉपी मांगी लेकिन महिला ने बाद में पहचान पत्र देने को कहा था। इसके बाद उन्होंने महिला को किराये पर कमरा दे दिया था।
मां के शव से लिपटी हुई थी मासूम
रविवार शाम को पड़ोसियों को कमरे से मासूम के रोने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी। फिर मोहल्ले के लोगों ने दरवाजा खोला तो अंदर देखा कि मासूम महिला के शव से लिपटकर रो रही है। महिला का शव फर्श पर पड़ा था। स्थानीय लोग और पुलिस उसको जिला अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी मनोज पंत का कहना है कि महिला के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है, जिस कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसके साथ आए व्यक्ति की भी कोई जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल सोमवार को मासूम बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है।
Published on:
02 Jan 2019 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
