scriptnotice to central government and delhi police for traffic system | सुप्रीम कोर्ट ने 20 मिनट के सफर में दो घंटे लगने पर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस | Patrika News

सुप्रीम कोर्ट ने 20 मिनट के सफर में दो घंटे लगने पर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

locationनोएडाPublished: Mar 31, 2021 12:13:30 pm

Submitted by:

lokesh verma

Highlights

- महिला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासनिक ढांचे पर उठाए सवाल

- महिला ने याचिका में कहा- नोएडा से दिल्ली का सफर बुरे सपने के समान

- सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी नहीं सुधर रहे हालात

supreme-court.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा. आजकल नोएडा से दिल्ली का सफर करना बेहद परेशानियों भरा हो गया है। 20 मिनट के सफर के लिए घंटों का समय यूं ही बर्बाद हो जाता है। इसी को लेकर नोएडा की रहने वाली एक महिला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस आयुक्त से जवाब तलब किया है। जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि सुनिश्चित होना चाहिए कि सड़क पर अवरोध न रहे और लोगों को आने-जाने में कोई असुविधा न हो। अब सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 9 अप्रैल को अगली सुनवाई करेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.