
नोवरा ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कपड़े व कम्बल बांट मनाया नव वर्ष
नोएडा। नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा ) द्वारा सेक्टर 135 के निकट झुग्गियों में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सर्दियों के कपडे एवं कम्बल बांटे गए। इस दौरान बच्चों को मिठाई खिलाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी गई। संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर ने जानकारी दी कि उनकी संस्था हर नव वर्ष एवं अन्य त्योहारों पर इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती है और इसी तरह आर्थिक रूप से कमज़ोर भाई बहनों के साथ स्वयं को प्राप्त सुविधाओं को साझा करने की छोटी सी चेष्टा करती है।
संस्था के उपाध्यक्ष अजय चौहान एवं महासचिव पुनीत राणा ने कहा कि यह लोग कई कारणों से आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं, किन्तु गरीब नहीं। गरीबी शब्द शायद उन लोगों के लिए होना चाहिए जो जीवन में कुछ करना नहीं चाहते। चाहे फिर वह आर्थिक रूप से कमज़ोर हों या न हों।
इस दौरान संस्था ने जूट बैग भी दान दिए एवं वहां उपस्थित लोगों से यह गुज़ारिश की गई कि वह एक बार इस्तेमाल होने वाली पन्नी से बचें एवं जूट बैग का इस्तेमाल करें। जिससे पर्यावरण को होने वाले नुक्सान से बचा जा सकता है एवं संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों में भी योगदान दिया जा सकता है।इस दौरान ग़ाज़िआबाद निवासी प्रतीक सेठी, दादरी से गौरव चौहान, संस्था से कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, अलोक मेहता आदि भी उपस्थित रहे।
Published on:
02 Jan 2019 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
