27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओखला पक्षी विहार में प्रकृति के साथ उठाएं खूबसूरत नजारों का लुत्फ, NCR की टॉप-10 डेस्टिनेशन शुमार है ये जगह

Top destination for tourist in delhi ncr : अगर आप वीकेंड पर कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो ओखला पक्षी विहार आपके के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। दिल्ली एनसीआर की टॉप-10 डेस्टिनेशन में शुमार ओखला पक्षी विहार में आप कई तरह के प्राकृतिक नजारों का लुत्फ एक साथ उठा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Jun 16, 2022

okhla-bird-sanctuary-top-destination-for-tourist-in-delhi-ncr.jpg

,,

दिल्ली एनसीआर की गगनचुंबी इमारतों के बीच घनी हरियाली, झील का किनारा, पक्षियों की चहचहाहट, डूबते हुए सूरज का नजारा इन सभी का लुत्फ लोग नोएडा के ओखला पक्षी विहार के नेचर हट में रह कर उठा सकेंगे। नेचर हट बनाने का काम इन दिनों अंतिम चरण में चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि ओखला पक्षी विहार में कैम्पेनिंग ग्राउंड स्ट्रक्चर के तौर पर बनाए नेचर हट बनकर हैं। हैंडओवर होने के बाद उच्च स्तर पर अनुमति के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद शुरू किया जाएगा। इसी बीच ओखला पक्षी विहार आने वाले टूरिस्टों की संख्या भी बढ़ी है। इसे एनसीआर के टॉप-10 डेस्टिनेशन में भी शामिल किया जा चुका है।

पक्षी विहार में फरवरी 2021 में छह नेचर हट का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि कैम्पेनिंग ग्राउंड स्ट्रक्चर के तौर पर बनाए जा रहे नेचर हट प्री फैब्रिकेटेड तकनीक पर आधारित हैं। इनको बनाने का काम सरकार की ओर से फेक्सफेड संस्था को सौंपा गया था। निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है। हैंडओवर होने के बाद उच्च स्तर पर अनुमति के लिए भेजा जाएगा। यहां छह नेचर हट बनाए गए हैं, जिनमें एक नेचर हट ऑफिशियल विजिट के लिए रखा गया है। वहीं पांच जनरल टूरिस्ट के लिए हैं।

यह भी पढ़ें - मोहन भागवत बोले- देश को विश्व गुरु बनाने के लिए सबको आगे आना होगा

विजिटर्स के साथ बढ़ाई जा रही सुविधा

प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि ओखला पक्षी विहार में कोविड काल के बाद विजिटर्स की संख्या के साथ सुविधा भी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि पक्षी विहार में अप्रोच रोड तीन किलोमीटर की है। पहले घूमने के लिए कोई साधन नहीं हुआ करता था, जिसकी वजह से विजिटर्स पैदल ही घूमा करते थे। वहीं अब नई सुविधा शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें - अगले 5 दिन झमाझम बारिश का मौसम अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बदलेगा मौसम

घूमने के लिए गोल्फ कार्ट का संचालन

उन्होंने बताया कि ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 6 नई गोल्फ कार्ट संचालित की जा रही हैं। जिनमें फोर सीटर और सिक्स सीटर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि टूरिस्ट के लिए यहां कैंटीन की सुविधा भी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इनकी संख्या में और इजाफा होगा।