15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर सोमवार को बना रहे हैं कहीं जाने का प्लान तो पहले पढ़ लें ये खबर नहीं तो हो सकती है दिक्कत

सोमवार को घर से बाहर निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें नहीं होगी मुश्किल।

2 min read
Google source verification
ola-Uber drivers strike

नोएडा। ओला और उबेर की टैक्सी सर्विस आजकल लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है। अधिकतर मध्यमवर्गीय लोग जो गाड़ी खरीदने में सक्षम नहीं हैं वे जरूरत पड़ने पर ओला-उबेर की टैक्सी सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। यह उन लोगों को एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाती है। लेकिन ये कैब सुविधा उपलब्ध कराने वाले ड्राइवर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस हड़ताल के पीछे आमदनी में आई गिरावट को बताया जा रहा। जिसके कारण कैब ड्राइवर यह हड़ताल करने को मजबूर हुए हैं।

यह भी पढ़ें-डिप्टी सीएम के करीबी मंत्री के दामाद ने थामा सपा का दामन, भाजपा में मची खलबली

आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, गाजियाबाद या इससे सटे हुए इलाकों में ये कैब सर्विसेज लोगों के आवागमन का मुख्य साधन हैं। दिल्ली-एनसीआर के अलावा इस हड़ताल में मुंबई, पुणे, बैंगलुरू और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों के कैब ड्राइवर भी शामिल होंगे। यह हड़ताल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ट्रांसपोर्ट इकाई के अध्यक्ष संजय नाइक की अपील पर की जा रही है। मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के ट्रांसपोर्ट विंग के अध्यक्ष संजय नाइक का कहना है कि इस हड़ताल में देश भर के लगभग 60,000 कैब ड्राइवर शामिल हैं।

नाइक का आरोप है कि ओला-उबेर ने एग्रीमेंट करने के वक्त बड़े-बड़े सपने दिखाए। आज हालात ये हैं कि कैब ड्राइवर अपनी कार की किस्त भी नहीं दे पा रहे हैं। ड्राइवरों की शिकायत है कि उन्होंने कार खरीदने के लिए पांच से सात लाख रुपए तक लगाए। उन्हें उम्मीद थी कि हर महीने एक से डेढ़ लाख की कमाई होगी। लेकिन कंपनियों की गलती के कारण वह 75 हजार की भी कमाई नहीं कर पा रहे हैं। अब ऐसे में ड्राइवर कैसे किस्त दें और कैसे कारों का रखरखाव करें और अपने परिवार का खर्च चलाएं।

क्यों नाराज हैं कैब ड्राइवर
ड्राइवरों का आरोप है कि ओला और उबेर दोनों कंपनी की कारों को पहले बुंकिंग देती हैं। ड्राइवर इतने परेशान हैं कि अकेले मुंबई में 20% ड्राइवरों ने अपनी गाड़ियां ओला-उबेर से हटा ली हैं कैब ड्राइवरों का कहना है कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हड़ताल आगे भी चल सकती है। ओला और उबेर की तरफ से अभी तक इस हड़ताल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।