30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: चमचमाते शहरों की स्याह हकीक़त, पंद्रह दिन तक पंखे से लटकता रहा शव, पत्नी, बेटी-बेटे को नहीं थी खबर

65 साल के बुजुर्ग ने पंखे लटकर अपनी जान दे दी

2 min read
Google source verification
noida

चमचमाते शहरों की स्याह हकीक़त, पंद्रह दिन तक पंखे से लटकता रहा शव, पत्नी, बेटी-बेटा को नहीं थी खबर

ग्रेटर नोएडा। साल 2017 की घटना आपको याद होगी जब मुंबई के ओशिवारा इलाके में एक 63 साल की बूढ़ी मां अमेरिका में रह रहे400 बेटे के इंतजार में दम तोड़ देती है। वृद्ध महिला की मौत का खुलासा तब होता है जब बेटा सालों बाद घर लौटा और दरवाजा खोला। तो अदंर मां नहीं बल्की सोफे पर इंतजार करता उसका शव था जो अब कंकाल में तब्दिल हो गया था और पूरी तरह सड़ चुका था।

सिर्फ यही नहीं कुछ महीने पहले नोएडा से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी जब बीमार मां बेटे को फोन पर बुलाती रही लेकिन बेटा काम में इतना मशरूफ रहा कि उसे मां का दर्द और तड़प भी नजर नहीं आया, और एक दिन नोएडा के पाश इलाके में अकेले रह रही उस मां ने भी दम तोड़ दिया। एक बार फिर कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक 65 साल के बुजुर्ग ने पंखे लटकर अपनी जान दे दी।

चमचमाते शहरों की स्याह हकीक़त एक बार फिर ग्रेटर नोएडा में उजागर हुई है। ग्रेटर नोएडा के पाश इलाके में एक बुजुर्ग की पंखे से लटकी सडी-गली हालत में करीब 2 हफ्ते पुरानी लाश मिली है। 65 साल के नारायण सिंह NSG सोसायटी में अकेले ही रहते थे। उसकी बॉडी 15 दिनों तक कमरे के पंखे से लटकी सड़ती रही जब बदबू फैली तो लोगों मे इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर पंखे से लाश को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

ग्रेटर नोएडा के सीओ निशांक शर्मा ने बताया कि 65 साल के बुजुर्ग नारायण सिंह पिछले कई साल से ग्रेटर नोएडा की इस NSG सोसायटी में अकेले ही रहते थे। इनकी पत्नी बेटी के साथ नोएडा के दूसरे मकान में रहती है और बेटा दिल्ली में अपने परिवार के साथ रह रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक नारायण सिंह आर्थिक नुकसान के चलते काफी परेशान था। जिसके चलते कथित तौर पर पंखे के सहारे रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों को जब उसके फ्लैट से बदबू आने लगी तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि व्यक्ति ने करीब दो हफ्ते पहले आत्महत्या की थी। फ़िलहाल ये मौत पुलिस के लिए जांच का विषय है लेकिन 2 हफ्तों तक न बीवी ने बच्चे अपने बाप और पति तक सुध नही ली, ये रिश्तों के तानेबाने पर सवालिया निशान हैं।