29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा पुलिस और बदमाशों में चली गोलियां, एक बदमाश घायल, दूसरा फरार

खबर की खास बातें:— 1. गढ़ी चौखंडी के पास हुई मुठभेड़2. मुठभेड़ के दौरान एक गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
police

नोएडा पुलिस और बदमाशों में चली गोलियां, एक बदमाश घायल, दूसरा फरार

नोएडा. थाना फेज-3 पुलिस ने गढ़ी चौखंडी के पास मुठभेड़ के दौरान लूट, डकैती व स्नेचिंग के मामलों में फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

यह भी पढ़ें: Azam Khan ने किया ऐसा कमेंट, अब बीजेपी महिला नेता ने पूछा- सांसद हो या रोमांटिक रोमियो

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश फेज—3 थाना एरिया में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलने के बाद पुलिस गढ़ी चौखंडी स्थित छिजारसी गोलचक्कर के पास अलर्ट हो गई। आरोप है कि यहां बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दरी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली लगने से अबरार घायल हो गया। वहीं, उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पकड़े गए बदमाश की पहचान पुलिस ने अबरार के रूप में कह है। एसपी सिटी विनीत जयसवाल ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश अबरार एक साल से फरार चल रहा था। आरोपी ने एक साल पहले एक व्यापारी से लूट का प्रयास किया था। अबरार पर लूट, डकैती, स्नैचिंग आदि के 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें: पत्नी के अवैध संबंध के शक में करार्इ थी भाड़े के बदमाशों से हत्या, जब कातिल का पता चला तो हर कोर्इ चौंक गया, देखें वीडियो