19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर- फिर से वायरल हुई बसपा की लिस्‍ट, इन उम्‍मीदवारों को दिया टिकट, देखें लिस्‍ट

गौतमबुद्ध नगर से संजय भाटी और मेरठ से याकूब कुरैशी को बनाया गया था उम्‍मीदवार

2 min read
Google source verification
BSP

बड़ी खबर- फिर से वायरल हुई बसपा की लिस्‍ट, इन उम्‍मीदवारों को दिया टिकट, देखें लिस्‍ट

नोएडा। सपा और बसपा के गठबंधन के बाद अब धीरे-धीरे सीटों को लेकर लगाए जा रहे कयास के साथ ही बसपा की लिस्‍ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पहले वायरल हुई लिस्‍ट को फर्जी बताया गया था जबक‍ि बुधवार को वायरल हुई नई लिस्‍ट के बारे में जानकारी होने से बसपा नेता इंकार कर रहे हैं। एक बसपा नेता का कहना है क‍ि अभी लखनऊ में बैठक चल रही है। उसके बाद ही कोई जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: अखिलेश यादव से मिले रामगोपाल व आजम खान, सीटों को लेकर कर दी यह बड़ी मांग

ये लोकसभा प्रभारी घोषित

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्‍मदिन पर गौतमबुद्ध नगर और मेरठ से लोकसभा प्रभारी की घोषणा कर दी थी। गौतमबुद्ध नगर से संजय भाटी और मेरठ से याकूब कुरैशी को उम्‍मीदवार बनाया गया था। बुधवार को वायरल हुई बसपा की नई लिस्‍ट में इनके नाम भी शामिल हैं। इनके अलावा बसपा से कुछ और उम्‍मीदवारों के नाम भी इसमें हैं। इनमें सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान और अमरोहा से जियाउद्दीन का नाम आया है। इनके अलावा मोहनलालगंज, आगरा, अकबरपुर, मछलीशहर, गाजीपुर, भदोही, मिश्रिख, फतेहपुर सीकरी और अंबेडकर नगर से भी प्रत्‍याशियों के नाम इसमें हैं। इस बारे में मुरादाबाद मंडल प्रभारी रणविजय सिंह का कहना है क‍ि अभी उन्‍हें इसकी जानकारी नहीं है। वह इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें: गठबंधन की तरफ से यूपी की इस सीट से चुनाव लड़ेंगे आजम खान, कांग्रेस की 'बेगम' से होगी टक्‍कर!

वायरल लिस्‍ट में बसपा के लोकसभा प्रभारी

मेरठ- याकूब कुरैशी

गौतमबुद्ध नगर- संजय भाटी

मोहनलालगंज- सीएल वर्मा

आगरा- मनोज सोनी

अकबरपुर- रामजी शुक्ल

मछलीशहर- टी राम

गाजीपुर- अफजाल अंसारी

भदोही- रंगनाथ मिश्रा

मिश्रिख- विजय कुमार

सहारनपुर- हाजी फजलुर्रहमान

अमरोहा- जियाउद्दीन

बिजनौर- इकबाल अहमद

फतेहपुर सीकरी- सीमा उपाध्याय

अंबेडकर नगर- राकेश पांडेय

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: दलितों व मुस्लिमों के विरोध के बाद मायावती ने बदला उम्‍मीदवार, अब इनको मिला बसपा से टिकट!