26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Call girl racket : ऑनलाइन कॉलगर्ल रैकेट का पर्दाफाश, मोटी कमाई का लालच देकर भोली-भाली लड़कियों से कराते थे गंदा काम

Call girl racket busted : नोएडा पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने ऑनलाइन बुकिंग कर कॉलगर्ल सप्लाई करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। लड़कियां सप्लाई करने आए गैंग के दो सदस्यों को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। उनके साथ ही दो लड़कियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

May 31, 2022

online-call-girl-racket-busted-in-noida.jpg

Call girl racket busted : नोएडा में सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कर कॉलगर्ल सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने सेक्टर-58 थाना पुलिस के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। लड़कियों की सप्लाई करने आए गैंग के दो सदस्यों को नोएडा में बिसनपुरा के पास से गिरफ्तार किया गया है। उनके साथ ही दो लड़कियों को भी हिरासत में लिया गया है। जिनसे पुलिस पूछताछ में जुटी है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लड़कियों को सप्लाई में इस्तेमाल होने वाली दो कार, दो मोबाइल और 9 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस की गिरफ्त में आए भुनेश कुमार और मोहम्मद रजाउल्ला ऑनलाइन बुकिंग कर कॉलगर्ल सप्लाई करने वाले गैंग के सदस्य हैं। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में कई ऐसे गिरोह हैं, जो ऑनलाइन बुकिग कर देह व्यापार करते हैं। सूचना के बाद एएचटीयू और पुलिस की टीम ने खाका तैयार किया और फर्जी ग्राहक बन आरोपियों से संपर्क किया। दिए गए पते पर पहुंचते ही दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया। पूछ्ताछ के दौरान दोनों ने बताया कि पहले व्हाट्सएप के माध्यम लोगों से संपर्क करते हैं। इसके बाद देह व्यापार में लिप्त लड़कियों की अश्लील फोटो भेजते हैं। फिर ग्राहक से बात होने के बाद युवतियों को दिए गए पते पर भेजते हैं।

यह भी पढ़ें- आंधी में हुए हादसे ने ली तीन युवकों की जान, गांव में कोहराम

मोटी कमाई का प्रलोभन देकर गरीब लड़कियों से कराते थे देह व्यापार

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि ये लोग गरीब युवतियों को मोटी कमाई का प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसाते थे और उनसे देह व्यापार कराते थे। इसमें जो पैसा मिलता था उसका बड़ा हिस्सा बतौर कमीशन आरोपी ले लेते थे। मौके पर मिली एक युवती बुलंदशहर और दूसरी गाजियाबाद की है।

यह भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान ने मचाई भारी तबाही, दीवार ढहने से कीर्तन कर रहीं महिलाओं समेत 10 दबे

पति से अलग रह रहीं थी युवतियां

युवतियों ने बताया कि इस समय दोनों पति से अलग रह रही हैं और पैसे के प्रलोभन में आकर उन्होंने इस काम के लिए आरोपियों के दबाव में हामी भरी थी। आरोपी वर्तमान में दिल्ली में रहकर गिरोह को संचालित कर रहे थे।