29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राइवेट स्कूल की तरह अब यूपी के सरकारी स्कूलों में भी होगी पेरेंट्स मीटिंग

शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए यूपी के सरकारी स्कूलों में भी अब पेरेेंट्स मीटिंग होगी।

2 min read
Google source verification
parents meeting in government schools in up

नोएडा। सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत जिले में संचालित सभी सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तरह पेरेंट्स मीटिंग शुरू की गई है। इसमें शिक्षक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता से बात करेंगे और मीटिंग में बच्चों की रिपोर्ट अभिभावक को सौंपेंगे। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि यह पेरेंट्स महीने में तीन बार होगी। इसके लिए सभी स्कूलों को दिशा-निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं।

27 जनवरी को होगी पहली मीटिंग

जिलाधिकारी बी. एन सिंह ने बताया कि जिले के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, इंचार्ज प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों आदि को इस बाबत सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए 27 जनवरी को समस्त स्कूलों में अभिभावक-अध्यापक मीटिंग (PTM) का आयोजन किया जाना है। इसके लिए सभी अध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने स्कूलों में उक्त बैठक के सम्बंध में सही व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में पेरेंट्स मीटिंग पहली बार शुरू होने जा रहा है और इससे सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर काफी सुधरेगा।

सरकारी स्कूलों को जारी हुए निर्देश:

- पीटीएम के आयोजन की तिथि एवं समय के बारे में विद्यालय के सभी बच्चों को इस संबंध में विस्तार से जानकारी दें।
- बैठक के आयोजन की सूचना सभी अभिभावकों तक लिखित या मैखिक अथवा दूरभाष के माध्यम से पहुंचाएं।
- बैठक के आयोजन के संबंध में स्कूल के बाहर गेट पर एवं आसपास के सेवित क्षेत्र में जगह- जगह पर नोटिस बनाकर चस्पा करें ताकि सभी तक सूचना पहुंच जाए।
-बैठक में उपस्थित होने वाले अभिभावकों के बैठने आदि के लिए समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें तथा आदरपूर्वक उनके लिए चाय-पानी आदि का भी इंतजाम करें।
-प्रत्येक छात्र-छात्रा की प्रोफाइल को विधिवत तरीके से भरके तैयार रखें। इसके अलावा छात्रों के शैक्षिक सम्प्राप्ति स्तर, अधिगम स्तर, शैक्षिक क्रियाकलाप, शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों एवं उसकी कमजोरियों एवं उनकी रुचियों को अभिभावकों से साझा करें।
- बैठक में अभिभावकों से छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए रणनीति तैयार किया जाएगा।
- अभिभावकों से फीडबैक लेकर छात्र-छात्राओं की प्रोफाइल पर दर्ज करेंगे एवं आगामी बैठक में उन बिंदुओं पर भी आवश्यक रूप से चर्चा करेंगे।