
Paytm के मालिक विजय शेखर से 20 करोड़ रुपये मांगने वाली सोनिया की ये बातें जानकर चौंक जाएंगे आप
नोएडा।Paytm कंपनी का गोपनीय डाटा चोरी करने और 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की आरोपी कंपनी की वाइस प्रेसीडेंट सोनिया धवन, उनके पति रूपक जैन और कंपनी कर्मचारी देवेंद्र कुमार को पुलिस ने मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर के जिला न्यायालय में पेश किया। वहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिला जज ने बचाव पक्ष के वकील की दलील सुनने के बाद आरोपियों की रिमांड देने की पुलिस की अपील को ठुकरा दिया। वहीं, सोनिया के परिजनों ने आरोप लगाया कि पेटीएम के एमडी ने साजिश के तहत उसको फंसाया है।
कौन है सोनिया धवन
Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की आरोपी सोनिया धवन पति रूपक जैन के साथ प्रतीक लॉरियल सोसायटी में रहती है। जानकारी के अनुसार, सोनिया Paytm में आने से पहले एक अखबार में बिजनेस ऑपरेशन मैनेजर हुआ करती थी। इस बीच वह पेटीएम वन 97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड के मालिक विजय शेखर शर्मा के संपर्क में आई। संपर्क के दम पर वह कंपनी में सेकेंडरी मीडिया कांट्रेक्ट के पद पर आ गई।
आठ साल में बन गई उपाध्यक्ष
बताया जाता है कि विजय शेखर से उसकी नजदीकियां बढ़ती गईं और इसके बाद उसने ऊंचाइयां छूनी शुरू कर दीं। आठ वर्ष की छोटी सी अवधि में वह कंपनी की उपाध्यक्ष बन गई। विजय शेखर की हर बिजनेस डील में सोनिया जाया करती थी। बताया जाता है कि अलीबाबा जैसी चीन की बड़ी कंपनी को साधने में भी सोनिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Published on:
24 Oct 2018 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
