
LPG Booking Offer: पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर की बढ़ती महंगाई के बीच एक गुड न्यूज है। अब आप सस्ते में घरेलू सिलेंडर बुक कर सकते हैं। यहीं नहीं इस खास ऑफर के जरिए आपको बुकिंग पर 2700 रुपए का फायदा हो सकता है। इसके अलावा आपको कई और मुनाफे भी मिलेंगे। इस ऑफर को पाने के लिए आपको पेटीएम के जरिए गैस की बुकिंग करनी होगी।
पेटीएम से गैस बुकिंग पर मिलेगा कैशबैक
इस ऑफर के जरुए अगर आप गैस सिलेंडर की बुकिंग पेटीएम से करता हैं तो उसको 2700 रुपये का सीधे फायदा होगा। दरअसल पेटीएम ने घरेलू सिलेंडर की बुकिंग पर कैशबैक और कई और दूसरे इनामों का ऐलान किया है। इसके लिए पेटीएम ने 3 पे 2700 कैशबैक ऑफर के नाम से एक स्कीम शुरू की है। इस ऑफर का फायदा नए यूजर उठा सकेंगे।
900 रुपये तक का मिलेगा कैशबैक
इस ऑफर में कई नियम और शर्तें भी हैं। यह कैशबैक पहली बार गैस सिलेंडर बुक करने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा। हर महीने तीन गैस सिलेंडर बुक करने पर पहली बुकिंग पर 900 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक तीन महीने तक मिलेगा। कैशबैक की राशि 10 रुपए से लेकर 900 रुपये तक रह सकता है।
कई और भी ऑफर मिलेंगे
इतना ही नहीं, इसके अलावा पेटीएम ने मौजूदा यूजर्स को हर बुकिंग पर निश्चित इनाम और 5000 तक कैशबैक पॉइंट्स भी देगा, जिन्हें टॉप ब्रैंड्स की बेहतरीन डील्स और गिफ्ट वाउचर्स के लिए भुनाया जा सकता है।
'पेटीएम पोस्टपेड' योजना
ये '3 पे 2700 कैशबैक ऑफर' सभी 3 प्रमुख एलपीजी कंपनियों यानी इंडेन, एचपी गैस और भारत गैस के सिलेंडर की बुकिंग पर लागू है। ग्राहकों के पास 'पेटीएम पोस्टपेड' के नाम से मशहूर 'पेटीएम नाऊ पे लेटर' प्रोग्राम में रजिस्टर करके सिलेंडर बुकिंग का पेमेंट अगले महीने करने का मौका होगा।
ऐसे मिलेगा कैशबैक?
- इसके लिए आप सबसे पहले पेटीएम डाउनलोड करें।
- इसके बाद सिलेंडर बुकिंग पर जाएं। फिर अपनी गैस एजेंसी को चुनें। इनमें आपको तीन विकल्प- भारत गैस, इंडेन गैस और एचपी गैस नजर आएगा।
- इसके बाद अपना रजिस्टर्ड नंबर डालें या एलपीजी आईडी या फिर कस्टमर नंबर डालें।
- ये जानकारी भरने के बाद आप प्रोसिड का बटन दबाकर पेमेंट कर सकते हैं।
Published on:
11 Dec 2021 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
