27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल बाढ़: नोएडा में ऑफिस के लिए 150 करोड़ का प्लाट खरीदने वाले विजय शेखर ने दान किए महज 10 हजार

केरल बाढ़ के लिए महज 10 हजार रुपये दान करने वाले विजय शेखर शर्मा paytm के मालिक हैं ।

2 min read
Google source verification
vijay shekhar sharma

केरल बाढ़: नोएडा में ऑफिस के लिए 150 करोड़ का प्लाट खरीदने वाले विजय शेखर ने दान किए महज 10 हजार

नोएडा। इस समय भारी बारिश और बाढ़ की आपदा से जूझ रहे केरल को हर ओर से मदद मिल रही है। राज्य के लिए लोग बड़े स्तर पर पैसे इकट्ठे कर दान दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग हैं जो राहत सामग्री पैक कर केरल भेज रहे हैं। इन सबकी तरह दान देने वालों में ऑनलाइन पेमेंट पोर्टल पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा भी शामिल हैं, जिन्होंने केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए महज दस हजार रुपए दान किए हैं। बेहद कम उम्र में पैसा और शोहरत कमाने वाले शर्मा की इस मदद को लोगों ने बेहद 'मामूली' बताते हुए उन पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें-मेट्रिमोनियल वेबसाइट से कहीं आपके साथ न हो जाए ऐसा बड़ा कांड, पड़ जाएंगे लेने के देने

आपको बता दें कि पेटीएम का ऑफिस नोएडा के सेक्टर-6 में स्थित है। इसके अलावा वह अपना एक बहुत बड़ा ऑफिस नोएडा के सेक्टर-137 में 10 एकड़ जमीन पर बनाने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस 10 एकड़ जमीन की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दरअसल विजय शेखर ने शुक्रवार को एक स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने केरल के लोगों की मदद करने के लिए दस हजार रुपये दान दिए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पेटीएम ऐप के जरिये डोनेट करें। हालांकि आलोचना के बाद विजय शेखर शर्मा ने अपना ट्वीट हटा लिया।

यह भी पढ़ें-ये बाॅलीवुड अभिनेत्री अब रहेगी यूपी में बन रही उत्तर भारत की सबसे ऊंची बिल्डिंग में, जानिए कितने करोड़ है घर की कीमत
बीते 48 घंटे में पेटीएम के जरिये करीब 10 करोड़ रुपए इकट्ठा किए गए हैं। विजय शेखर शर्मा ने दावा किया कि उन्होंने यह ट्वीट इसलिए किया ताकि और लोग उनसे प्रेरणा ले सकें। विजय शेखर शर्मा की ओर से दस हजार रुपये का दान करने पर ट्विटर पर लोगों ने उन्हें निशाना बनाया। पेटीएम को साल 2010 में विजय शेखर शर्मा ने लॉन्च किया था। पिछले 8 साल में यह पूरी तरह फाइनैंशियल सर्विसेज कंपनी बन गई है। इसमें अभी 20 हजार लोग काम कर रहे हैं। इनमें से 760 कर्मचारी पेटीएम के 48 हजार वर्ग फुट के नोएडा सेक्टर-6 स्थित मौजूदा ऑफिस से काम करते हैं।