
नोएडा. कानून व्यवस्था की धज्जी उड़ाते हुए बदमाशों ने गुरुवार को भाजपा नेता शिवकुमार समेत एक गनर और चालक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था। इससे गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार सुबह सेक्टर-71 चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया है। सैकड़ों लोगों के साथ परिजन शिव कुमार व उसके पीएसओ बल्ली के शव को चौराहे पर रख कर बैठे हैं। इलाके के लोग इस हत्याकांड को यादव समाज में हुई बड़ी हत्या मान रहे हैं। परिवार की मांग है कि इस हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा हो, ताकि हत्या की वजह साफ हो सके। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और आरोपियों को शीध्र गिरफ्तारी आश्वासन देकर और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिश मे जुटे हैं।
बता दें कि बहलोलपुर निवासी भाजपा नेता शिव कुमार का हैबतपुर गांव में भगवती नामक पब्लिक स्कूल है। गुरुवार को स्कूल की छुट्टी के बाद वह अपनी गाड़ी से घर के लिए निकले थे। गाड़ी में उनके अलावा दो गनर और ड्राइवर मौजूद थे। जैसे ही भाजपा नेता की गाड़ी तिगरी गोलचक्कर पर पहुंची तो दो बाइक पर सवार 4 बदमाश भी वहां पहुंच गए। बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने इतनी गोलियां चलाई कि किसी को भी गाड़ी से निकलने या फिर भागने का मौका तक नहीं मिला। कुछ समय तक फायरिंग करने के बाद अपराधी आराम से चलते बने। इस वारदात में शिव कुमार और उनके प्राइवेट गनर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गनर और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को दिल्ली के जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चालक की भी मौत हो गई। वहीं गोलीकांड के बाद भाजपा नेता की कार से एक किशोरी अंजलि भी घायल हो गई थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ही घायलों को नोएडा के फॉर्टिस और दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में एडमिट कराया। जबकि मृतक शिव कुमार और गार्ड की लाश को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
Published on:
17 Nov 2017 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
