19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Petrol-Diesel Price: सऊदी संकट के बीच फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दो महीनों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी

Highlights: -शुक्रवार को फिर दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई -ये दो महीने में सबसे बड़ी बढ़ोतरी बताई जा रही है -सऊदी अरब में हुए हमले के बाद कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी देखी गई है

2 min read
Google source verification
petrol_diesel_price.jpg

नोएडा। बीते सप्ताह सऊदी अरब पर हुए हमले के बाद आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें बढ़ी हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। शुक्रवार को एक बार फिर से पेट्रोल व डीजल के दाम में इजाफा किया गया है। नोएडा सेक्टर-104 पेट्रोल पंप के मालिक नितिन मावी का कहना है कि पिछले दो महीनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में अब तक की ये सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। शुक्रवार को नोएडा में 74.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.6 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं, गुरुवार को नोएडा में पेट्रोल के दाम 74.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 66.32 प्रति लीटर रहे।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल के बढ़ते दाम से नहीं पड़ेगा फर्क, भारत में सौर ऊर्जा से चलेगी मोटरसाइकिल, हुआ बड़ा ऐलान

इसके अलावा गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में करीब 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली में 35 पैसे प्रति लीटर के इजाफा के साथ पेट्रोल 73.06 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं, कोलकाता व मुंबई में पेट्रोल के दाम 34 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया हैं। कोलकाता में पेट्रोल 75.77 और चेन्नई में 78.73 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा हैं। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 37 पैसे प्रति लीटर के साथ 75.93 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें: जानिए, क्या है Howdy Modi, इससे ही गढ़ी जाएगी दुनिया के सबसे बड़े नेता की छवि

ऐसे पता कर सकते हैं अपने शहर का भाव

कोई भी व्यक्ति अपने शहर के दाम रोजाना चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक SMS भेजना होगा। जिसमें इंडियन ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल ग्राहक RSP <डीलर कोड> 9223112222 पर भेज सकते हैं। एचपीसीएल ग्राहक HPPRICE<डीलर कोड> 9222201122 पर भेज सकते हैं।

नोएडा में एक हफ्ते की पेट्रोल व डीजल की कीमत

Petrol Diesel

20/09/2019 74.77 66.60
19/09/2019 74.49 66.32
18/09/2019 74.27 66.13
17/09/2019 74.07 65.89
16/09/2019 73.96 65.74
15/09/2019 73.96 65.74
14/09/2019 73.91 65.68