
पीजी संचालक ने महिला के साथ की मारपीट, फिर थाने में बैठकर पुलिस करती रही रातभर यह डिमांड
नोएडा. सेक्टर-126 स्थित रायपुर गांव में एक पेइंग गेस्ट संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन मालिक के परिजनों के साथ मारपीट कर दी। महिला ने आरोपियों पर छेड़छाड़ और उसके कपड़े तक फाड़ने के आरोप लगाए है। पीड़िता का आारोप है कि एफ़आईआर दर्ज़ कराने की गुहार लगाती रही, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। आरोप है कि उलटा समझौता करने का दबाव बनाया। पुलिस ने मंगलवार सुबह शांति भंग की धाराओं में दोनोंं पक्षों की तरफ से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली 135 प्रभारी अनूप कुमार यादव का कहना कि यह मारपीट संपत्ति विवाद के कारण हुई है। श्यामदेव भड़ाना दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी में रहते हैं। चार साल पहले उन्होंने रायपुर के रहने वाले संजय चौहान के साथ एक एग्रीमेंट किया था। जिसके अनुसार संजय चौहान की जमीन पर श्यामदेव भड़ाना ने पैसे इंवेस्ट कर चार मंजिला बिल्डिंग बनाई। जिसमें 150 कमरे हैं। इन कमरों का इस्तेमाल पेइंग गेस्ट के लिए किया जा रहा है। इससे होने वाली कमाई को दोनों ही पार्टियां 60-40 के हिसाब से आपस में बांट लेती थी। कुछ माह पूर्व संजय की मौत हो गई।
आरोप है कि बाद में संजय के परिजनों के समझौते को मानने से इनकार कर दिया। वे ज्यादा शेयर मांगने लगे। श्यामदेव भड़ाना ने इसका विरोध किया। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कई बार मीटिंग हुई, लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका। आरोप है कि बीते चार माह श्यामदेव की तरफ से संजय के परिवारवालों को कोई पैसा नहीं दिया गया। सोमवार को मुद्दे को हल करने के लिए दोनों पक्षों में बातचीत चल रही थी। उसी दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले आई।
वहीं पीड़िता महिला नीतू का कहना है कि पुलिस पूरे घटना संपत्ति विवाद के कारण हुई मारपीट बता रही है, जबकि 40 से 50 लोगों ने उनपर हमला किया हैै। मारपीट और कपड़े फाड़ दिए गए। पूरी घटना वहाँ लगे सीसीटीवी में रेकॉर्ड हुई है। कहने के बाद भी पुलिस ने सीसीटीवी का डीवीआर कब्जे में नहीं लिया। थाने ले आई और पीछे वह डीवीआर ताला तोड़ कर चोरी कर ले गए।
Published on:
21 May 2019 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
