3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Climate Change Conference में PM Modi हो सकते हैं शामिल, 137 देशों के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत

खबर की मुख्य बातें- -Ministry of Environment Forest and Climate Change की तरफ क्लाइमेट चेंज कांफ्रेंस का आयोजन किया जाना है -Greater Noida के Expo Mart में 2 से 13 सिंतबर तक ये Climate Change Conference आयोजित होगी -अधिकारियों की मानें तो इसमें PM Narendra Modi भी शामिल हो सकते हैं

less than 1 minute read
Google source verification
Climate Change Conference में PM Modi हो सकते हैं शामिल, 137 देशों के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत

Climate Change Conference में PM Modi हो सकते हैं शामिल, 137 देशों के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत

नोएडा। अगामी सितंबर माह में मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट फारेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज (Ministry of Environment Forest and Climate Change) की तरफ 14वीं क्लाइमेट चेंज कांफ्रेंस का आयोजन किया जाना है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एक्सपो मार्ट (Expo Mart) में 2 से 13 सिंतबर तक होने वाली इस कांंफ्रेंस में 197 में से 137 देशों के प्रतिनिधियों के शिरकत करने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक! Class Teacher से बोलीं छात्राएं- 'Maths Teacher पढ़ाने के बहाने छूते हैं हमारे निजी अंग'

वहीं अधिकारियों की मानें तो इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा होना अभी बाकी है। नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि पीएम मोदी अन्य देशों के प्रतिनिधि के साथ ही पीएम मोदी भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते से ही एक्सपो मार्ट जा जा सकते हैं। इसके चलते इस पूरे रूट का सुंदरीकरण कराने का निर्णय प्राधिकरण द्वारा लिया गया है।

यह भी पढ़ें : रॉन्ग साइड चल रहे युवक को पकड़ना पड़ा भारी, युवक ने ट्रैफिककर्मी को जड़े थप्पड़, काट ली हाथ की उंगलियां

इसके तहते पहले चरण में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की रंगाई पुताई कर चमकाया जाएगा। इस रूट पर सेंट्रल वर्ज, क्रश बैरियर आदि लगाए जाएंगे। इसके अलावा इसका इंटेलिजेंस सिस्टम और मजबूत किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि देशों के प्रतिनिधि डीएनडी होते हुए नोएडा में प्रवेश करेंगे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होते हुए एक्सपो मार्ट जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक इस कांफ्रेंस में पिछले दो वर्षों के दौरान मरुस्थलीकरण, भूमि क्षरण और सूखे से उपजाऊ भूमि के नुकसान को विशेष रूप से नियंत्रित करने और उस जमीन के बचाव के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम आदि पर भी विशेष चर्चा की जाएगी।