
नोएडा। 25 दिसंबर को मजेंटा मेट्रो लाइन को हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर अधिकारियों ने सभी तैयारी कर ली हैं। इसमें उनकी सुरक्षा के लिए पांच हजार जवानों को तैनात किया जाएगा। वहीं, दो दिन पहले 23 तारीख को सीएम की सुरक्षा के लिए दो हजार जवान तैनार रहेंगे। इसके लिए आसपास के जिलों से पुलिस फोर्स के साथ ही अर्द्धसैनिक बल व पीएसी की भी तैनाती की जाएगी। गुरुवार को एसपीजी की टीम ने भी कमान संभाल ली है। एसपीजी के अधिकारियों समेत एडीजी ने डीएम, एसएसपी समेत अन्य प्राधिकरण अधिकारियों के संग बैठक की। यह बैठक कई घंटे तक चली। इसके बाद टीम ने बाॅटनिकल गार्डन समेत सभास्थल का दौरा किया।
15 एसपी संभालेंगे जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर सभा से कुछ घंटे पहले आैर बाद तक उनकी सुरक्षा को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स आैर जवान तैनात किए जाएंगे। इसमें पुलिसकर्मी, अर्द्धसैनिकबल आैर पीएसी के जवान शामिल हैं। वहीं प्रोग्राम के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी 15 एसपी, 25 एएसपी आैर 45 डीएसपी पर होगी। इसके अलावा पुलिस इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, अर्द्धसैनिक बल आैर पीएसी के जवानों की तैनाती होगी।
पीएम मोदी के अभियान को बढ़ावा देने लिए हुआ फैशन शो- देखें वीडियो
बनाए जा रह हैं तीन हेलीपैड
प्रधानमंत्री की विजिट से चार दिन पहले गुरुवार को एसपीजी अधिकारी नोएडा पहुंचे। यहां उन्होंने एडीजी समेत अन्य अधिकारियों संग सेक्टर-27 स्थित कैंप आॅफिस में बैठक की। इस बैठक में जिले के डीएम बीएन सिंह से लेकर एसएसपी लव कुमार, प्राधिकरण अधिकारी, डीएमआरसी आैर एनएमआरसी के अधिकारी मौजूद रहे। एसएसपी के साथ एसपीजी के अधिकारियों, एडीजी और प्रशासन के अधिकारियों ने बाॅटनिकल गार्डन पर बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया। इसके बाद ओखला बर्ड सेंचुरी व एमिटी विश्वविद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया गया। यहां तीन हेलीपैड बनाये जा रहे हैं, जिन्हें एडीजी आैर एसपीजी की टीम ने पास करते हुए काम तेजी से निपटाने के आदेश दिये।
जनसभा के लिए बनाया जा रहा है स्टेज
जनसभा स्थल एमिटी विश्वविद्यालय में जनसभा के लिए मंच तैयार किया जा रहा है। गुरुवार को एडीजी आैर एसपीजी अधिकारियों द्वारा समीक्षा करने पर मंच बनाने का काम शुरू हो गया है। मंच बनाने का काम तेजी से करने के आदेश दिये गये हैं, जिसे शुक्रवार तक तैयार कर अगले ही दिन सीएम योगी के आने पर सब कुछ पूरा किया जाना है।
Published on:
22 Dec 2017 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
