
नोएडा. स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) और दादरी पुलिस टीम के साथ दादरी थाना क्षेत्र के घोड़ी बछेड़ा गांव के पास हुई बदमाशों से मुठभेड़ में पुलिस ने गोली मारकर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जबकि दो बदमाश मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। घायल बदमाश कि पहचान 25 हजार के इनामी मेवाती गैंग के बदमाश बुलंदशहर निवासी आमिर के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आमिर से तमंचा कारतूस और कुछ दिनों पूर्व ईंट भट्टा से लूटा हुआ ट्रैक्टर बरामद किया है।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार के अनुसार, आमिर मेवाती गैंग का सदस्य है। उन्होंने ने बताया की आमिर ने अपने साथियों के साथ दादरी थाना क्षेत्र के अंधपुर गांव के पास आरआर ब्रेक नामक भट्टे पर चौकीदारी कर रहे देवेंद्र चौकीदार को बंधक मारपीट की थी। इसके बाद बदमाश भट्टे पर खड़े दो ट्रैक्टर लूट कर मौके से फरार हो गए थे। थाना दादरी पुलिस और एसओजी की टीम इस मामले की तफ़तीश कर रही थी। उसे सीसीटीवी के फुटेज भी मिले थे, जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही थी।
बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। थाना दादरी पुलिस और एसओजी टीम इनकी तलाश शुरू की और दादरी क्षेत्र में घोड़ी बछेड़ा गांव के पास टीम और बदमाशों का आमना-सामना हो गया। जब इन्हें पुलिस ने पकड़ना चाहा तो तीनों बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आमिर घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार लिया।
डीसीपी ने बताया की आमिर शातिर किस्म के अपराधी है और उस पर लूट डकैती के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तमंचा कारतूस और उसकी निशानदेही पर ईंट भट्टे से विगत दिनों लूटा गया ट्रैक्टर बरामद किया है।
Published on:
06 Dec 2020 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
