16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोलियाें की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी का ये शहर, पुलिस ने मेवाती गैंग के कुख्यात को गोली मारकर किया पस्त

Highlights - पुलिस एनकाउंटर में 25 हजार के इनामी मेवाती गैंग के बदमाश आमिर को लगी गोली - एओजी और दादरी पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई - एनकाउंटर के दौरान पुलिस को चकता देकर फरार हुए दो आरोपी

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Dec 06, 2020

noida.jpg

नोएडा. स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) और दादरी पुलिस टीम के साथ दादरी थाना क्षेत्र के घोड़ी बछेड़ा गांव के पास हुई बदमाशों से मुठभेड़ में पुलिस ने गोली मारकर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जबकि दो बदमाश मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। घायल बदमाश कि पहचान 25 हजार के इनामी मेवाती गैंग के बदमाश बुलंदशहर निवासी आमिर के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आमिर से तमंचा कारतूस और कुछ दिनों पूर्व ईंट भट्टा से लूटा हुआ ट्रैक्टर बरामद किया है।

यह भी पढ़ें- शामली में सर्राफ की दुकान लूटने आए बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार

डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार के अनुसार, आमिर मेवाती गैंग का सदस्य है। उन्होंने ने बताया की आमिर ने अपने साथियों के साथ दादरी थाना क्षेत्र के अंधपुर गांव के पास आरआर ब्रेक नामक भट्टे पर चौकीदारी कर रहे देवेंद्र चौकीदार को बंधक मारपीट की थी। इसके बाद बदमाश भट्टे पर खड़े दो ट्रैक्टर लूट कर मौके से फरार हो गए थे। थाना दादरी पुलिस और एसओजी की टीम इस मामले की तफ़तीश कर रही थी। उसे सीसीटीवी के फुटेज भी मिले थे, जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही थी।

बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। थाना दादरी पुलिस और एसओजी टीम इनकी तलाश शुरू की और दादरी क्षेत्र में घोड़ी बछेड़ा गांव के पास टीम और बदमाशों का आमना-सामना हो गया। जब इन्हें पुलिस ने पकड़ना चाहा तो तीनों बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आमिर घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार लिया।

डीसीपी ने बताया की आमिर शातिर किस्म के अपराधी है और उस पर लूट डकैती के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तमंचा कारतूस और उसकी निशानदेही पर ईंट भट्टे से विगत दिनों लूटा गया ट्रैक्टर बरामद किया है।

यह भी पढ़ें- कुशीनगर में बड़ा हादसा, मजदूरों को ले जा रहे ऑटो की ट्रैक्टर से भिड़ंत, चार की मौत, घायलों की चीख पुकार से सहमे लोग