27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरु गुड़ ही रहे, चेला शक्कर हो गया और ‘पव्वा’ इस तरह बन बैठा गैंग का बॉस, देखें वीडियो

लुटेरों का मास्टर माइंड मोहम्मद शाहिद उर्फ़ पव्वा है, जबकि गैंग के अन्य सदस्यों में सिकंदर और दीपू हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
demo

गुरु गुड़ ही रहे, चेला शक्कर हो गया और 'पव्वा' इस तरह बन बैठा गैंग का बॉस, देखें वीडियो

नोएडा। गुरु गुड़ ही रहे, चेला शक्कर हो गए। यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी। लेकिन इसका प्रत्यक्ष प्रमाण उस समय देखने को मिला, जब कोतवाली सेक्टर-20 की पुलिस ने चेन लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इन लुटेरों का मास्टर माइंड मोहम्मद शाहिद उर्फ़ पव्वा है, जबकि गैंग के अन्य सदस्यों में सिकंदर और दीपू हैं।

यह भी पढ़ें : बजरंग दल के इस बड़े नेता को पुलिस ने बनाया मुख्य आरोपी, 80 से ज्यादा पर एफआईआर

पुलिस के अनुसार सिकंदर एक पुराना और घाघ अपराधी है। इसने मोहम्मद शाहिद उर्फ़ पव्वा को अपने कारोबार में लाया और उसे धंधे की ए, बी, सी, डी सिखाई। लेकिन, अपने शातिर दिमाग के चलते पव्वा गिरोह का बॉस बन बैठा।पुलिस की गिरफ्त में आए ये तीनों शातिर चेन लुटेरे शाहिद, सिकंदर और दीपू हैं। सीओ थर्ड श्वेताभ पांडेय का कहना है कि सिकंदर ने इस गैंग को खड़ा किया था और शाहिद व दीपू को अपने साथ जोड़ा था। लेकिन, गुरु से शिक्षा लेने के बाद सिकंदर ने गुरु को ही किनारे लगा दिया और गैंग का बॉस बन गया।

यह भी पढ़ें : इज्तिमा से वापस लौट रहे लोगों के हाथ में दिखी ऐसी चीज देखें वीडियो

इसने लूट करने के नए-नए तरीके इजाद किए। जैसे अंडे की रेहड़ी लगा कर अपने शिकार पर निशाना साधते थे और मौका मिलते ही हथियारों के बल पर लूटपाट कर फरार हो जाते थे। इस गैंग ने डीपीएस की टीचर प्रीति को हथियारों के बल पर लूटा था। इस हाई प्रोफ़ाइल लूट की घटना के बाद पुलिस दबाव में थी,जिसके चलते इनकी गिरफ़्तारी हुई।