
नोएडा. देश के उत्तर से लेकर पश्चिमी राज्यों तक बंद पड़े फ्लैटों को निशाना बनाने वाले इंटरस्टेट चोर गिरोह के तीन सदस्यों को थाना सेक्टर-58 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों की तलाश पाँच राज्यो की पुलिस कर रही थी। नोएडा पुलिस का दावा है की इन की गिरफ्तारी से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और मुंबई में हुई चोरी की 20 वारदातों के खुलासे हुआ है। इनके पास से 80 अमेरिकी डालर, 51,500 रुपये की नकदी, 04 एलईडी टीवी, एक सीसीटीवी कैमरा, 08 अदद मोबाइल फोन, पीली धातु का कंगन, मंगलसूत्र, चांदी के पायजेब, बिछुवे, तीन घड़ी, 04 आभूषण रखने का पर्स, एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ है।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े राकेश, रंजीत और मनोज शातिर किस्म के चोर है जो बंद पड़े फ्लैटों को निशाना बनाने थे। पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सेक्टर-62 स्थित छोटा डी-पार्क के सामने टी-प्वाइंट से गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी विनीत जायसवाल ने बताया कि राकेश को पहले भी दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर चोरी और लूट के मामले में जेल भेजा था। राकेश अपने साथियों के साथ मेट्रो लाइन के पास ऐसी सोसाइटी को निशाना बनाते हैं, जिनके पीछे पार्क हो। ये पार्क के रास्ते से दीवार पर लगी बेरिकेडिंग को काटकर सोसाइटी मे प्रवेश करते हैं और ऐसे फ्लैट को निशाना बनाते हैं, ये गार्ड को गुमराह करने के लिए गुलेल से दूसरी दिशा में पत्थर फेंकते हैं, जिससे गार्ड भ्रमित रहे। ये वारदात के लिए दिन और समय सोच-समझकर तय करते हैं।
एसपी सिटी के मुताबिक पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वे मेट्रो स्टेशन के पास बनी सोसायटी का चुनाव इसलिए करते हैं, क्योंकि उसमें आर्थिक रूप से मजबूत लोग रहते हैं। वहां चोरी करने पर अच्छा सामान मिल जाता है। घटनाओं के दिन अवकाश होने के कारण अक्सर लोग बाहर रहते हैं, जिससे फ्लैटों के ताले बन्द मिल जाते हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्त राकेश दिल्ली के रन्होला में सुनार था। वह काफी लम्बे समय से फ्लैटों में चोरी कर रहा है। दिल्ली के विकास नगर में इसने काफी आलीशान मकान बना रखा है। इसका भाई राजेश की भी कई राज्यों की पुलिस को तलाश है। पूछताछ में एवं सर्विलांस के जरिये इस बात का खुलासा हुआ कि ये लोग गुजरात, दिल्ली, गुरुग्राम, पंजाब और मुम्बई में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
Published on:
16 Oct 2019 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
