ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
नोएडाPublished: May 16, 2021 04:53:28 pm
सेक्टर-39 थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार। अब तक 15 लोगों को बेच चुके हैं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर। इससे पहले सैनिटाइज भी बेच चुके हैं मोटे दाम में।
नोएडा। कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया जब ये सेक्टर 107 काउंटी सोसायटी के पास ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने का प्रयास कर रहे थे। तीनों के पास से तीन कंसंट्रेटर और बेचे हुए कंसंट्रेटर की रसीद बरामद हुई हैं। ये तीनों आरोपी अब तक 15 लोगों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेच कर लाखों की ठगी कर चुके हैं।