
नोएडा. कारों के शीशे तोड़कर के चोरी करने वाले दिल्ली के दो बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक अपाचे बाइक के साथ दो तमंचे और कार के शीशे तोड़ने के उपकरण बरामद किए हैं।
डीएसपी नोएडा जोन-1 अभिनंदन शर्मा ने बताया कि बदमाश विजय और करण दिल्ली के मदनगीर के रहने वाले हैं। ये दोनों बदमाश पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी करने व लूट की वारदात को अंजाम देने नोएडा आए थे। उन्होंने बताया कि सेक्टर-104 के आम्रपाली के पास नोएडा पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने जब दोनों को रोकना चाहा तो वे पुलिस को चकमा देकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दोनों को घेर लिया। अपने को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। उनके जमीन पर गिरते ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। इसके बाद घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश शातिर किस्म के चोर और लुटेरे हैं, जो कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस इनका अपराधिक इतिहास तलाशने में जुटी है। आरोपियों के कब्जे से अपाचे मोटरसाइकिल, दो तमंचे व कारतूस के साथ शीशे तोड़ने के उपकरण बरामद किए हैं।
Published on:
04 Mar 2020 12:05 pm
