13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदमाशों ने पुलिस चौकी के पास एटीएम काटकर 17 लाख उड़ाए तो कमिश्नर ने चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने पुलिस चौकी से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर एटीएम मशीन काटकर लाखोंं रुपये निकाल लिए। घटना का पता सुबह के समय चला। इस लापरवाही पर कमिश्नर ने चौकी इंचार्च काे सस्पेंड कर दिया।

2 min read
Google source verification
atm.jpg

atm

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) थाना दनकौर स्थित बिलासपुर कस्बे में पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को काटकर अज्ञात बदमाशों ने 17 लाख चोरी कर लिए। सुबह बैंक कर्मचारी ने जब ताला खोला तो घटना का पता चला। बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नर में इस मामले में लापरवाही बरतने पर बिलासपुर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है

यह भी पढ़ें: रेल यात्री ध्यान दें! मेगा ब्लॉक के चलते अगले तीन दिन कई ट्रेनें रद्द, बड़ी संख्या में ट्रेनों के रूट बदले, देखें पूरी लिस्ट

नाेएडा में एटीएम बूथ हमेशा ही बदमाशों के निशाने पर रहे हैं। ताजा मामला बिलासपुर कस्बे में स्थित पंजाब स्टेट बैंक की एटीएम में साामने आया है। यहां बदमाश शटर काट कर एटीएम बूथ में घुस गए और गैस कटर से एटीएम का कैश बॉक्स को काटकर उसमें रखे 17 लाख रुपए लेकर गायब हो गए। ये एटीएम बिलासपुर पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर है लेकिन इस लूट की भनक पुलिस इसको भी नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें: UP Board ने बदला परीक्षा का स्वरूप, पास होने के लिए अब इन सवालों के देने होंगे जवाब

एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि सुबह जब एटीएम खोलने के लिए बैंक कर्मचारी वहां पहुंचा तो एटीएम का शटर खुला देख, सूचना बैंक प्रबंधक को दी। सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो उसमें दो लुटेरे फुटेज में दिखे बैंक एटीएम का शटर को खोलते समय ही लुटेरे दिखाई दिए। इसके बाद बदमाशों ने कैमरे पर ब्लैक स्प्रे कर दिया से जिससे एटीएम हुई वारदात का फुटेज पुलिस को नहीं मिल पाया। पुलिस ने बैंक मैनेजर अभिषेक की शिकायत पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस को आशंका है कि किसी एक्सपर्ट गैंग द्वारा ही इस वारदात को शातिर तरीके से अंजाम दिया गया है। इस बीच पुलिस कमिश्नर में इस मामले में लापरवाही बरतने पर बिलासपुर चौकी के इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को यूपी सरकार दे सकती है बड़ी राहत, डीए में 11 फीसदी इजाफा

यह भी पढ़ें: UP Board ने बदला परीक्षा का स्वरूप, पास होने के लिए अब इन सवालों के देने होंगे जवाब