
atm
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) थाना दनकौर स्थित बिलासपुर कस्बे में पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को काटकर अज्ञात बदमाशों ने 17 लाख चोरी कर लिए। सुबह बैंक कर्मचारी ने जब ताला खोला तो घटना का पता चला। बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नर में इस मामले में लापरवाही बरतने पर बिलासपुर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है
नाेएडा में एटीएम बूथ हमेशा ही बदमाशों के निशाने पर रहे हैं। ताजा मामला बिलासपुर कस्बे में स्थित पंजाब स्टेट बैंक की एटीएम में साामने आया है। यहां बदमाश शटर काट कर एटीएम बूथ में घुस गए और गैस कटर से एटीएम का कैश बॉक्स को काटकर उसमें रखे 17 लाख रुपए लेकर गायब हो गए। ये एटीएम बिलासपुर पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर है लेकिन इस लूट की भनक पुलिस इसको भी नहीं हो पाई।
एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि सुबह जब एटीएम खोलने के लिए बैंक कर्मचारी वहां पहुंचा तो एटीएम का शटर खुला देख, सूचना बैंक प्रबंधक को दी। सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो उसमें दो लुटेरे फुटेज में दिखे बैंक एटीएम का शटर को खोलते समय ही लुटेरे दिखाई दिए। इसके बाद बदमाशों ने कैमरे पर ब्लैक स्प्रे कर दिया से जिससे एटीएम हुई वारदात का फुटेज पुलिस को नहीं मिल पाया। पुलिस ने बैंक मैनेजर अभिषेक की शिकायत पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस को आशंका है कि किसी एक्सपर्ट गैंग द्वारा ही इस वारदात को शातिर तरीके से अंजाम दिया गया है। इस बीच पुलिस कमिश्नर में इस मामले में लापरवाही बरतने पर बिलासपुर चौकी के इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।
Updated on:
15 Jul 2021 12:18 pm
Published on:
15 Jul 2021 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
