
नोएडा। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (Electricals) में काम करने वाले (DGM) डीजीएम अमित पांडे की गोली मारकर हत्या करने वाले 25 हज़ार के इनामी (Criminal) बदमाश को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में उसके 2 साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसकी गिरफ्तारी पर जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस ने 25 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया था। पकड़े गए बदमाश के पास से एक देसी तमंचा बरामद किया गया है।
लूटपाट के लिए बदमाशों ने कर दी थी डीजीएम की हत्या
पुलिस की गिरफ्त में खड़ा पच्चीस हज़ार के इनामी बदमाश रोहित उर्फ बिल्लू है। थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने शनिवार की सुबह एक सूचना के आधार पर रोहित को गिरफ्तार किया है। रोहित उर्फ बिल्लू ने वर्ष 2018 के 7 मार्च को अपने साथी प्रवीण और जोगिंदर के साथ मिलकर भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स में तैनात डीजीएम अमित पांडे से लूटपाट के लिए गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने प्रवीण व जोगिंदर को पहले गिरफ्तार कर लिया था। जबकि रोहित फरार चल रहा था। पकड़े गए बदमाश के पास से एक देसी तमंचा बरामद की है।
Published on:
06 Oct 2019 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
