23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से बचने के लिए दूध के साथ इस चीज का सेवन करेंगे पुलिसकर्मी, सभी को बांटे गए डिब्बे!

Highlights: -नोएडा पुलिस के जवानों को च्यवनप्राश के डिब्बे बांटे गए हैं -यह डिब्बे पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर बांटे गए -दनकौर कोतवाल ने अपने क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को डिब्बे दिए

less than 1 minute read
Google source verification
mp-police-run-to-kill-subinspector-upadhyay-sp-suspended-read-whole-case_349887.jpg

नोएडा। देशभर में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन लगाया गया है। जिसका पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी निभा रहे हैं। वहीं कई शहरों में पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो चुके हैं। उधर, अब नोएडा पुलिस को दूध के साथ च्यवनप्राश खाने की सलाह दी गई है। जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रहे और वह संक्रमण की चपेट में न आएं।

यह भी पढ़ें : पति के अंतिम संस्कार में शामिल हाेने के लिए पास बनवाने डीएम ऑफिस पहुंची 'कोरोना कर्मवीर'

दरअसल, बुधवार को नोएडा पुलिस के जवानों को च्यवनप्राश के डिब्बे बांटे गए हैं। बताया जा रहा है कि यह डिब्बे पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर बांटे गए हैं। इस क्रम में ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर और क्षेत्रभर के बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों को च्यवनप्राश बांटा गया है।

यह भी पढ़ें: Meerut: सुपर लॉकडाउन में ड्रोन से निगरानी, सड़कों पर अफसर, लोगों के घर से निकलने पर जबरदस्त पहरा

दनकौर थाना प्रभारी रजनेश तिवारी ने अपने थाना क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर और क्षेत्र के बैरियर पर ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को च्यवनप्राश के डिब्बे दिए। साथ ही सभी से सुबह-शाम दूध के साथ इसका सेवन करने को कहा गया है। जिससे कि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मजबूत बनी रहे।