
Post Office Best Scheme : महज 150 रुपये का निवेश करने पर मिलेंगे पूरे 20 लाख रुपये, जानिए डिटेल्स
Post Office Best Scheme : अगर आप निवेश करके अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं और वह भी बिना रिस्क, क्योंकि हर कोई यही चाहता है कि उसकी मेहनत की गाढ़ी कमाई किसी गलत जगह न फंस जाए। इसलिए आपके लिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme ) बेस्ट आप्शन साबित हो सकती हैं। पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीम में निवेश करने पर बेहतर और सुरक्षित रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस में सेव की गई छोटी-छोटी बचत आपके लिए बड़े फायदे का सौदा साबित हो सकती है। इस तरह आप पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Public Provident Fund Scheme) में छोटी-छोटी राशि लगाकर एकमुश्त बड़ा फंड बना सकते हैं। अगर आप पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme) के तहत रोजाना 150 रुपये जमा करते हैं तो पूरे 20 लाख रुपये का का फंड तैयार कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस पर आपको इनकम टैक्स में राहत मिलेगी।
पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम लेने के लिए सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी डाक घर या फिर बैंक में खाता खुलवाना होगा। इसके बाद आप पीपीएफ स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 15 वर्ष होता है। 15 साल होने पर इसे आप पांच- पांच साल के लिए अधिकतम दो बार बढ़वा भी सकते हैं। इतना ही नहीं असमय जरूरत पड़ तो आप निवेश की शुरुआत से सात साल के बाद प्री-मैच्योर फंड को निकाल भी सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के तहत वर्तमान में 7.1 फीसदी की दर से वार्षिक ब्याज का दिया जा रहा है।
PPF में जानें कैसे 150 रुपये से तैयार कर सकते हैं पूरे 20 लाख का फंड
पीपीएफ स्कीम के तहत अगर आप 25 वर्ष की आयु में रोजाना 150 रुपये का निवेश यानी लगभग 4 हजार 500 रुपये जमा करते हैं तो 15 साल में मैच्योरिटी और पांच साल के एक्सटेंशन के तहत आपकी कुल निवेश की राशि 10 लाख 80 रुपये हो जाएगा। इस राशि पर 7.1 फीसदी वार्षिक कंपााउंडिंग के हिसाब से मिलने वाले इंट्रेस्ट को जोड़ दिया जाए यह राशि करीब 20 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी।
PPF स्कीम में निवेश करने पर इनकम टैक्स में भी मिली है राहत
पीपीएफ स्कीम में जहां आप 20 साल में 20 लाख रुपये का फंड एकत्रित कर सकते हैं, वहीं, इस स्कीम के तहत आपको इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स में भी राहत मिलेगी। इस स्कीम में निवेश करने वाले लोग डेढ़ लाख रुपये तक के निवेश का डिडक्शन ले सकते हैं। इतना ही नहीं इस स्कीम के तहत मिलने वाले फंड और उसके ब्याज पर भी कोई टैक्स नहीं लगता है। पीपीफ निवेश ट्रिपल ई कैटेगरी में आता है। सबसे बड़ी बात यह है कि स्माल सेविंग्स स्कीम को भारत सरकार खुद स्पांसर करती है। इसलिए इसे सुरक्षित निवेश माना जाता है।
Published on:
05 Feb 2022 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
