27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलू और प्याज के दाम में आई बड़ी गिरावट, अब मात्र इतने रुपए किलो हुआ भाव

150 रुपए किलों बिकने वाला प्याज 55 प्रतिशत तक हुआ सस्ता 40 रुपए किलो बिकने वाला आलू भी 65 प्रतिशत तक हुआ सस्ता

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा. पहले प्याज और फिर आलू के बढ़े हुए दाम ने आम आदमी को रुला दिया था। दरअसल, पिछले वर्ष और इस वर्ष की शुरुआत यानी जनवरी के शुरुआती दिनों में प्याज 130 रुपए किलो और आलू 40 रुपए किलो तक पहुंच गया था। अब आलू और प्याज की नई फसल के साथ ही विदेशों से प्याज आयात होने के बाद एक हफ्ते के भीतर ही आलू और प्याद के दाम जमीन पर आ गए हैं। नोएडा की भंगेल सब्जी मंडी में प्याज 50 रुपए किलो और आलू 15 रुपए किलो बिकने लगे हैं। वहीं, छोटे आकार के आलू 10-12 रुपए प्रति किलो और प्याद 40-45 रुपए किलो बिक रहा है।

यह भी पढ़ें: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में 8,000 पदों के लिए आई बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

गौरतलब है कि अब सब्जी मंडियों में प्याज की आवक में काफी सुधार हो रहा है। यही वजह है कि इसका असर भी खुदरा बाजार में दिख रहा है। लोगों को रुलाने वाली प्याज के साथ ही पिछले दिनों आलू की कीमत भी काफी बढ़ गया था। 40 रुपए किलो बिकने वाला आलू के भाव में भी अब गिरावट आने लगी है। खुदरा में आलू अब रुपये किलो तक बिक रहा है। थोक आलू-प्याज व्यावसायी अजय चौहान ने बताया कि अब आलू और प्याज की आवक बढ़ने लगी है, जिसका असर कीमत में कमी के रूप में साफ नजर आने लगा है।

यह भी पढ़ें: जुमे की नमाज के बाद मुसलमानों ने रो-रोकर मांगी ऐसी दुआ, देखें video

आलू-प्याज के साथ ही दूसरी सब्जियों की बढ़ती आवक का असर उनकी कीमतों में भी देखने को मिल रहा है। टमाटर 10-15 रुपये किलो, गोभी 25 रुपये किलो, बैगन 20 रुपये किलो, गाजर 25 रुपये, लौकी 10 रुपये किलो तक बिक रही है।