25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती को मोबाइल में अपने न्यूड फोटो रखना पड़ा भारी, कैब में छूटा मोबाइल चालक को मिला तो कर दिया ये काम

कैब चालक ने युवती के फोटो की वीडियाे बनाकर अकेले में मिलने की डिमांड की

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Nov 25, 2018

noida

युवती को मोबाइल में अपने न्यूड फोटो रखना पड़ा भारी, कैब में छूटा मोबाइल चालक को मिला तो कर दिया ये काम

नोएडा. मोबाइल में प्राईवेट चीजें रखना आपको मुसीबत में डाल सकता है। इस ताजा उदाहरण नोएडा में देखने को मिला है। जहां एक कंपनी में काम करने वाली युवती अपना मोबाइल एक कैब में भूल गई थी। जब यह मोबाइल कैब ड्राइवर के हाथ लगा तो उसने इसे चेक किया, जिसमें युवती के कई न्यूड फोटो मिले। इसके कुछ देर बाद युवती मोबाइल की याद आई तो उसने अपने नंबर पर फोन मिलाया और अपना मोबाइल वापस मांगा। इस पर कैब ड्राइवर ने युवती को उसकेे न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल किया। इससे घबराई युवती ने साइबर सेल से शिकायत की। हालांकि बदनामी के डर से एफआईआर दर्ज नहीं कराई। साइबर सेल ने मोबाइल ट्रेस करते हुए एक हफ्ते में आरोपी कैब चालक को पकड़ लिया। इस दौरान चालक ने युवती से माफी मांग ली। वहीं एफआईआर दर्ज नहीं होने के कारण पुलिस ने भी उसे छोड़ दिया।

इस हसीना के झांसे में न आना, ये पलक झपकते ही आपको बना सकती है कंगाल, देखें वीडियो-

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवती ने अपने दोस्त के साथ वॉट्सएप से चैट किया था। बातचीत के दौरान दोस्त ने उसके निजी फोटो मांगे तो उसने अपने प्राइवेट फोटो उसे भेज दिए, लेकिन उन फोटो को डिलीट करना उसे याद नहीं रहा। इसके बाद उसने एक दिन सेक्टर-18 जाने के लिए कैब बुक की। जब वह कैब से उतरी तो गलती से अपना मोबाइल कैब में ही छोड़ दिया। युवती ने बताया कि उसने मोबाइल में लॉक भी नहीं लगाया हुआ था, जिसके चलते कैब चालक ने उसके सभी प्राइवेट फोटो देख लिए थे। इतना ही नहीं कैब चालक ने उसकी फोटो से एक वीडियो भी बना ली। जब उसने कैब चालक से मोबाइल वापस लेने के लिए फोन लगाया तो उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

खेलने के दौरान बच्चों को दिखी ऐसी चीज कि निकल गई चीख, देखें वीडियो-

आरोपी उससे उसके अश्लील फोटो पर बात करने लगा। उसने कहा कि सभी फोटो को मिलाकर उसका वीडियो बना लिया है। अब वह इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा। अगर वह इससे बचना चाहती है तो उसे एक बार मिलने आए। कैब चालक की डिमांड सुनकर वह काफी परेशान हो गई। इसके बाद उसने अपने एक रिश्तेदार की मदद से नोएडा साइबर सेल से मुलाकात की और पुलिस से मोबाइल ट्रेस करने की बात कही। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हफ्तेभर में फोन को ट्रेस कर आरोपी को मोबाइल समेत पकड़ लिया। हालांकि युवती ने बदनामी के डर से कोई लिखित शिकायत देने से इनकार कर दिया तो पुलिस आरोपी को छोड़ दिया।

गाजियाबाद: युवती का ऐसा वीडियो हुआ वायरल तो कांप गए देखने वाले लोग, देखें वीडियो-