
Exclusive- बुराड़ी में 11 लोगों की मौत का केस: आत्महत्या ही करनी थी तो प्रियंका की सगाई यहां क्यों की गई…
नोएडा। बुराड़ी में परिवार के 11 सदस्यों की मौत का मामला देश से लेकर विदेश तक छाया हुआ है। दिल्ली जैसे शहर में अगर अंधविश्वास के फेर में फंसकर सभी ने मौत को गले लगा लिया तो वाकई हैरान करने के साथ साथ परेशान करने वाला है। हर किसी के जेहन में यही घूम रहा है कि क्या वाकई अंधविश्वास के तहत ये कदम उठाया गया था। लेकिन इस सवाल के साथ एक नाम जो दिमाग में बार-बार आ रहा है वो है प्रियंका का, जिसकी बीते 17 जून को नोएडा के रहने वाले सुमित के साथ एक होटल में जबरदस्त तरिके से सगाई हुई थी। सभी जब इतना खुश थे तो मौत को गले क्यों लगाया। खास कर प्रियंका, जो की सगाई से कफी खुश थी और अब शादी की तैयारियों में लगी थी।
राजस्थान के अलवर की रहने वाली प्रियंका के पिता का काफी पहले ही देहांत हो चुका था। उसके बाद प्रियंका की मां अपनी बेटी को साथ लेकर दिल्ली स्थित अपने भाई के यहां रहने आ गईं। प्रियंका के पालन-पोषण के लिए उसकी मां आस-पास ही पढ़ाने लगी। लेकिन जल्द ही बड़ी होती प्रियंका को भी अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हो गया और एमबीए करने के बाद नोएडा के सेक्टर 127 स्थित सीपीए ग्लोबल कंपनी में जॉब करने लगी। जिससे परिवार में भी सब कुछ सकुशल चल रहा था।
इस बीच प्रियंका के मामा ने उसके लिए एक इंजीनियर लड़का ढ़ूढा। जिसके बाद परिवार और घर वालों की रजामंदी के बाद दोनों की 17 जून को सगाई कर दी गई। जहां परिवार के सभी सदस्या मौजूद रहे। दूर-दूर से रिश्तेदार भी इस खास मौके पर पहुंचे थे। आस-पास के लोगों का कहना है कि सगाई के बाद से घर में शादी का माहौल बनने लगा था। हर ओर शादी की ही बातें होती थी।
इस घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं कि कहीं इतने बड़े कदम का संबंध प्रिंयका से तो नहीं, क्योंकि सगाई कों अभी एक महीने भी नहीं हुए और परिवार की इस तरह मौत। भले ही ये आत्मह्त्या लग रही हो लेकिन अगर घटना की बारिकियों पर गौर करें तो सवाल कौंध रहे हैं कि क्या वाकई ये खुदकुशी है या इस वारदात के पीछे कोई बारहवें व्यक्ति का भयानक रोल है। जिसने इस वारदात की योजना इस कदर तैयार की जिससे लगे की ये आत्महत्या है। लेकिन कोई ऐसा क्यों करेगा इसकी वजह भी सामने नहीं हैं। अब तो ये जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि क्या वाकई ये मोक्ष की प्राप्ती के लिए स्वच्छा से की गई आत्महत्या है या हत्या।
Published on:
02 Jul 2018 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
