
नोएडा. नोएडा के सेक्टर-27 में उस समय एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला, जब सेक्टर-12 राजकीय इंटर कॉलेज के सैकड़ों छात्र डीएम के कैंप कार्यालय पर पहुंच गए और डीएम से मिलने की जिद करने लगे। ये सभी छात्र अपने उन दो साथियों की गलती के लिए उन्हें कान पकड़कर माफ करने की मांग कर रहे थे, जिन्होंने डीएम के नाम से स्कूलों में छुट्टियों का फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसकी सूचना मिलते ही राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल और बेसिक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों को समझाने में जुट गए। बच्चे डीएम से मिलने की जिद पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक उनके साथियों को माफी नहीं दी जाएगी वह इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे।
डीएम कैंप कार्यालय पहुंचे राजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर-12 के छात्र-छात्राओं ने अपने दाे साथी छात्रों को माफ करने की गुहार लगाते हुए कान पकड़कर प्रदर्शन किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने कहा कि दोनों छात्रों से गलती हुई है उन्हें माफ कर देना चाहिए, नहीं तो उनका भविष्य खराब हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गलतियां तो बड़े लोगों से भी होती हैं, फिर हम तो बच्चे हैं। उन्होंने जो गलती की है, वह बड़ी है, लेकिन इस गलती के लिए इतनी बड़ी सजा नहीं दी जाए, जिससे उनका कैरियर खत्म हो जाए।
बता दें कि डीएम के नाम से 23 और 24 दिसंबर को स्कूल बंद करने का फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने डीएम के आदेश पर सेक्टर-12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के दो छात्रों को गिरफ्तार किया था। इसके विरोध में मंगलवार को डीएम कैंप कार्यालय पर स्कूल के अन्य स्टूडेंट्स पहुंच गए और अपने साथियों को छोड़ने की मांग को लेकर कान पकड़कर डीएम से माफी मांगते हुए प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल शेर सिंह वरुण और बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को समझाने का किया प्रयास भी किया, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे।
इस संबंध में एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि दोनों बच्चों को गिरफ्तार करके जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया है। इन दोनों बच्चों ने पूछताछ में बताया कि एक ऐप पर उपलब्ध फाइल को एडिट कर उन्होंने डीएम के नाम से छुट्टियों का पत्र सोशल मीडिया पर जारी किया था। पुलिस ने दोनों छात्रों को फेज-2 स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया है।
Updated on:
25 Dec 2019 10:48 am
Published on:
25 Dec 2019 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
