24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं में PUBG गेम का क्रेज, अगर आप या आपके घर में कोई खेलता है PUBG गेम, तो हो जाएं सावधान!

PUBG Mobile Game : Blue Whale Game Challenge , Momo game challenge के बाद अब आया PUBG गेम, कॉलेज स्टूडेंट के बीच काफी लोकप्रिय है।

2 min read
Google source verification
pubg

युवाओं में छाया PUBG गेम, अगर आप या आपके घर में कोई खेलता है PUBG गेम तो हो जाएं सावधान

नोएडा। आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जिसके पास मोबाइल फोन न हो। घर में प्रत्येक सदस्य के पास एंड्रायड फोन है। लेकिन आज कर बच्चों और युवाओं में गेम का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इन दिनों जो सबसे ज्यादा गेम खेला जा रहा है वो है PUBG। जिसे लगभग हर चार में से तीन युवा के मोबाइल फोन में आसानी से मिल जाएगा। माना जाता है कि अक्सर लोग टाइम पास के लिए मोबाइल गेम खेलते हैं और उसे Download कर के रखते हैं। लेकिन आज के समय में pubg युवाओं के लिए Addiction यानी लत लग गई है। जिसकी वजह से हाल ही में गाजियाबाद में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र हादसे का शिकार हो गया। हालाकि गनिमत रही की गाड़ी चला रहे व्यक्ति की सूझ-बूझ से छात्र बाल-बाल बच गया।

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद की बेटी की खूबसूरती का ऑस्ट्रेलिया में जलवा, दुनियाभर की सुंदरियों को हराकर देश की बेटी बनी मिस साउथ एशिया

हाल ही में ब्लू व्हेल blue whale game Challenge या Suicide Game कहे जिसके कई बच्चे और युवा शिकार हुए। इसी तरह momo game challenge आया जिसे लेकर लोगों को सतर्क किया गया। क्योंकि इन गेमों में स्टेप बाय स्टेप खेलने के बाद एक स्टेप पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला देखने को मिला। जिसकी वजह से कई लोगों की जान भी गई। लेकिन PUBG गेम थोड़ा अलग है। जो कि युवा या कहें कॉलेज स्टूडेंट के बीच काफी लोकप्रिय है। इसे ग्रुुप बनाकर या अकेले भी खेला जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Weather Alert : मौसम विभाग की चेतावनी इस दिन से फिर लौट रहा मानसून, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

लेकिन बीती शाम एक कॉलेज से बीटेक कर रहा एक छात्र शरद शर्मा किसी काम से बाहर गया हुआ था, लेकिन रोड पर चलते हुए हाथ में मोबाइल लेकर PUBG गेम खेलते हुए पहले एक दुकान पर गया जहाे से सामान लेकर वह रोड क्रास करने लगा तभी सामने आ रही एक गाड़ी से उसकी टक्कर हो गई, हालाकि गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने पहले ही छात्र को मोबाइल चलाते हुए रोड क्रास करते हुए देख लिया जिसकी वजह से उसने गाड़ी की रफ्तार धीमी कर ली और एक बड़ा हादसाहोने से टल गया। लेकिन PUBG गेम की दिवानगी ने छात्रों को काफी प्रभावित किया है।

ये भी पढ़ें : बिना नहाए स्कूल आने पर कक्षा पांच की बच्ची काे टीचर ने किया इतना टॉर्चर हाे गई बेहाेश, जानिए फिर क्या हुआ