14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public Holiday: 10 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान, जानें वजह

Public Holiday: 10 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई। आदेश के मुताबिक, वोटिंग वाले इलाकों में इस दिन कोई भी प्राइवेट और सरकारी ऑफिस नहीं खुलेंगे। वहीं, यूपी में लू की वजह से स्कूलों की छुट्टियां एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा

image

Aman Pandey

Jun 25, 2024

Public Holiday

Public Holiday: विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के कारण 10 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उत्तराखंड में 10 जुलाई को वो‌टिंग है और 13 जुलाई को मतगणना। इसके कारण उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा क्षेत्रों में 10 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। निर्वाचन आयोग ने इसके लिए गाइडलाइन जारी की है।

बता दें कि यह छुट्टी 14 नेगोशिएबल इंस्ट्रमेंट एक्ट 1981 के तहत दी गई है। किसी भी व्यवसाय, व्यापार, औद्योगिक प्रतिष्ठान, ऐसे अन्य प्रतिष्ठान में काम करने वाले लोगों के को वोट के अधिकार का प्रयोग किए जाने के उद्देश्य से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

अवकाश के दिन भी मिलेगा पैसा

पंजीकृत मतदाता जो सरकारी, अर्ध-सरकारी संस्‍थानों में काम करते हैं, उनके लिए अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा इस दिन फैक्ट्री, दुकान सब बंद रहेंगे। सार्वजनिक अवकाश के बदले छुट्टी वाले दिन काम नहीं लेने का भी आदेश दिया गया है। इस दिन का भी पैसा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर है HIV संक्रमित , जेल में मचा हड़कंप

28 जून तक यूपी में बंद रहेंगे स्कूल

उधर, यूपी में लू को देखते हुए गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की घोषण की गई है। कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में छुट्टी 15 जून से बढ़ाकर 27 जून कर दी गई है।